सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिकारी आज चुनाव में मशगूल हैं। बीएसएल स्टील आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में पहली बार मार्च में आएगा पैसा
सुबह 10 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। सवा 11 बजे तक 13 प्रतिशत तक मतदान हो गया है। शाम 5 बजे तक कुल 1768 अधिकारी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि रात 10 बजे तक रिजल्ट आ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी को लेकर ताजा अपडेट, दिल्ली में बड़ी बैठक
अध्यक्ष पद पर एके सिंह और रवि भूषण के बीच सीधा मुकाबला है। महासचिव पद पर अजय पांडेय और मंतोष कुमार में टक्कर है। कोषाध्यक्ष पद पर भप्पी कुमार और एसवी नारायण आमने-सामने हैं। बता दें कि बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) के सेक्टर 04F स्थित कार्यालय परिसर में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित जोनल रिप्रेजेन्टेटिव का चुनाव हो रहा है।
दिल्ली, कोलकाता और रांची में भी मतदान
बीएसएल सहित बोकारो स्टील के दिल्ली, कोलकाता तथा रांची स्थित कार्यालय के लगभग 1800 अधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें।
इसे देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महा प्रबंधक (कार्मिक) सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बीएसओए) चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हरिमोहन झा तथा महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सह अलटरनेट रिटर्निंग ऑफिसर एनए सैफी हैं।
हरिमोहन झा ने बताया कि बीएसएल अधिकारी पोलिंग सेंटर में शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने आगे बताया कि मतदान करने के लिए मतदाता को अपना बीएसएल का गेट पास लाना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट ने IMS पोर्टल किया लांच, पढ़िए फायदे, इन्हें मिला पुरस्कार