दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का सलेमपुर में होगा ठहराव, ट्रेन सुबह चलाने की मांग

  • दुर्ग नौतनवा का स्टापेज होगा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर। लंबे समय से चल रहा संघर्ष अब रंग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रेल यात्रियों (Train Passengers) के अच्छी खबर है। दुर्ग से नेपाल बॉर्डर तक जाने वाली दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस (Durg Nautanwa Express) का ठहराव अब सलेमपुर स्टेशन (Saleempur Station) पर होगा। रेल यात्रियों की दशकों पुरानी मांग को रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने स्वीकार कर ली है।  लंबे संघर्ष के बाद दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस (Durg Nautanwa Express) को सलेमपुर स्टेशन (Saleempur Station) दिया गया है। अपनी इस मांग को लेकर संघ की ओर से पोस्टकार्ड से लेकर ज्ञापन सौंपने तक कई अभियान दुर्ग-भिलाई और उत्तर प्रदेश में चलाए गए। इसके बाद अब रेलवे प्रशासन ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) यूपी (UP) बिहार (Bihar) रेल यात्री (Railway Passengers) सेवा संघ का कहना है कि स्थानीय स्तर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय (Premprakash Pandey), राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) से लेकर सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा तक ज्ञापन दिए गए। वहीं, जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन को भी ज्ञापन भेजे गए थे। अबह मांग पूरी हुई।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई को 65.75 करोड़ का दिया तोहफा,  भिलाई स्टील प्लांट जमीन वापस करे तो

सलेमपुर ऐसा जंक्शन है, जहां से  कई क्षेत्रों में लोग अपने-अपने साधनों से जा सकते हैं। वहां से बिहार के सीवान, गोपालगंज और मैरवा सड़क मार्ग से जुड़ा है। यूपी के पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। सलेमपुर जंक्शन उतर कर ही मझौली राज जा सकते हैं, जहां प्रख्यात सूफी संत बाबा भोला शफी शाह की दरगाह है। यहां छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतों से हजारों की तादाद में लोग जाते हैं। अब सलेमपुर स्टॉपेज मिलने से मझौलीराज भी आसानी से जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Coal India News: 3 दिन तक कोयला खदान बंद करने की  धमकी पर मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़िए खबर

स्टॉपेज की मांग पूरी होने पर रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) यूपी (UP) बिहार (Bihar) रेल यात्री (Railway Passengers) सेवा संघ से जुड़े तबारक हुसैन, सलीम वकील, अजय प्रजापति, सी आर डांडे, नजमुल हसन, साबिर, आफताब हुसैन, प्रमोद कुट्टी, मोहम्मद शोएब सिद्दीकी, गांधी पांडे, हरेंद्र और  वकील अहमद ने  मांग की है कि नौतनवा एक्सप्रेस को दुर्ग से सुबह चलाया जाए। वहीं, गोंदिया बरौनी ट्रेन को तीन दिन वाया मऊ, भटनी, सिवान होते हुए चलाया जाए। जिससे पूर्वांचल व बिहार के लोगों को ट्रेन के सफर में आसानी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना