Bokaro Steel plant: कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया कंपनी का नाम, भावी SAIL चेयरमैन के हाथों मिला इनाम

  • बीएसएल के कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) की टीम को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 का विजेता घोषित किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया है। बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आईसीक्यूसीसी (हैदराबाद)-2021, आईसीक्यूसीसी (जकार्ता)-2022, एनसीक्यूसी-21, एनसीक्यूसी-22, राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार-2018, 5-एस नेशनल कॉन्क्लेव-2022, सीआईआई प्रोडक्टिविटी अवार्ड, तथा निबंध, स्लोगन, एलोक्यूशन एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL, NMDC अधिकारियों का लाखों का मामला: DASA, PRP, बकाया पर्क्स, HRA, एरियर, लीज नियमतीकरण और 30% सुपरएनुएशन बेनिफिट पर SEFI-BSP OA ने स्टील सेक्रेटरी को सौंपी फेहरिस्त

कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारी, बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के अधिकारी सहित पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारी-अधिकारी दें ध्यान, वरना लाखों का नुकसान, CPRS पर दीजिए Tax Regime का Declaration

कार्यक्रम के आरम्भ में महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अनुपमा तिवारी ने सभी का स्वागत किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने पुरस्कार विजेताओं की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उन्हें इसी उत्साह से आने वाले समय में इस उपलब्धि के इस क्रम को और आगे ले जाने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि आईसीक्यूसीसी (हैदराबाद)-2021 में क्यू सी-2013 (डी एन डब्ल्यू) को पार एक्सीलेंस, एलक्यूसी -06 (सीओ एवं सीसी) को पार एक्सीलेंस, क्यू सी-295 (डब्ल्यूएमडी) को पार एक्सीलेंस तथा क्यू सी -1818 (जीएम-एम) को एक्सीलेंस, तथा आईसीक्यूसीसी (जकार्ता)-2022 में क्यू सी-252(आई एवं ए) को पार एक्सीलेंस, क्यूसी-404 (सीबीआरएस) को पार एक्सीलेंस तथा क्यूसी-200 (सिंटर प्लांट) को पार एक्सीलेंस प्राप्त हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें:   तबीयत से विरोध करके देखिए जनाब, SAIL में लड्‌डू नहीं, मिलती है दीवार घड़ी

बीएसएल के कैपिटल रिपेयर (मैकेनिकल) की टीम को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 का विजेता घोषित किया गया था। 5-एस नेशनल कनक्लेव-2022 में भी प्लांट की क्यू सी-1627 (सी आर-इलेक्ट्रिकल) को पार एक्सीलेंस, एलक्यूसी-06 (सीओ एवं सीसी) को पार एक्सीलेंस, सामग्री प्रबंधन (स्टोर) की टीम को एक्सीलेंस तथा ईआरएस की टीम को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था।

एनसीक्यूसी-22 में 17 क्वालिटी सर्किल टीमों को पार एक्सेलेंस तथा तीन क्वालिटी सर्किल टीमों को एक्सेलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक(बिजनेस एक्सेलेंस) बी बनर्जी तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक(बिजनेस एक्सीलेंस) दिव्यानी चक्रवर्ती ने किया।