- बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ट्रैफिक डिपार्टमेंट में KIMS खुद को काफी मजबूत मान रही है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में ट्रेड यूनियन की सियासत तेज हो रही है। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (KIMS) का नए सदस्यों ने दामन थाम लिया है। इंटक में काफी चर्चित रहने वाले करीब आधा दर्जन कर्मचारियों ने KIMS की सदस्यता ले ली है। पिछले दो साल से इंटक से दूरी बनाने वालों ने अब अपनी सियासी चाल नई यूनियन में शुरू कर दी है। नए श्रमिक नेताओं का साथ मिलते ही बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस ट्रैफिक डिपार्टमेंट में KIMS खुद को काफी मजबूत मान रही है। कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर जमीनी संघर्ष और तेज करने का दम भरा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स के नाम पर हुआ खास आयोजन, मिला पुरस्कार
बोकारो में KIMS का दो गुट है। एक गुट हिंद मजदूर सभा-एचएमएस से संबद्ध है, जिसके नेता राजेंद्र सिंह हैं। दूसरा गुट पूर्व विधायक समरेश सिंह का है, जिसके जनरल सेक्रेटरी विधायक के बेटे संग्राम सिंह हैं। संग्राम सिंह ने खुद नए सदस्यों का स्वागत यूनियन दफ्तर में किया। बताया जा रहा है कि इंटक चौबे गुट के सदस्यों ने सदस्यता ली है। ये लोग एनजेसीएस यूनियन से जुड़ना नहीं चाह रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, वैगन पलटा, मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक विभाग के मजदूरों ने श्रमिक नेता सीपी अग्रवाल के नेतृत्व में KIMS के महामंत्री के कार्यशैली से खुश होकर यूनियन में शामिल हुए। KIMS के महामंत्री संग्राम सिंह ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के आने से मजदूरों का आंदोलन KIMS और जोरदार तरीके से लड़ेगा। यूनियन की सदस्यता लेने वालों में नीरज पोद्दार, गुलाम अंसारी, एन अंसारी, बंधु महतो, के महतो, एन मांझी, निराला, अनवर अंसार, राजेंद्र महतो, मनोज कुमार, एमके सिंह, इरफ़ान अंसारी, हामिद अंसार, लुशा कमार, मंतोष कुमार, रसीद अंसारी आदि का नाम शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के कुम्हारी में मर्डर, सतनामी समाज भड़का, 3 हिरासत में
सदस्यता कार्यक्रम में KIMS के संयुक महामंत्री बीपी सिंह, रणजेश सिंह, सुनील चौधरी, सौरव पटेल, शशि कांत सिंह, कुणाल बिक्रम, अरुण तिवारी इत्यादि ने माला पहना कर स्वागत किया।