Bokaro Steel Plant: BSL टाउनशिप की हालिया घटनाओं पर CGM का खटखटाया दरवाजा

  • मुख्य महाप्रबंधक को यह भी बताया कि पूरे बोकारो में सबसे ज्यादा अगर क्राइम होता है तो  वह सेक्टर  4एफ है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो टाउनशिप (Bokaro Township) की समस्याओं को लेकर नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) का दरवाजा खटखटाया गया है। सेक्टर 4एफ की हालिया घटनाओं व पूजा को देखते हुए सेक्टर प्रतिनिधि के रूप में रवि भूषण-वरीय प्रबंधक आरएमपी और अजय कुमार पांडेय-वरीय प्रबंधक-वित्त एवं लेखा ने मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी

दोनों प्रतिनिधियों ने सबसे पहले पूजा के मद्देनजर 4एफ की सुरक्षा को देखते हुए जो पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाई गई है, इसके लिए नगर प्रशासन को धन्यवाद दिया। मुख्य महाप्रबंधक को यह भी बताया कि पूरे बोकारो में सबसे ज्यादा अगर क्राइम होता है तो  वह सेक्टर  4एफ है। अतः इस पेट्रोलिंग व्यवस्था को हमेशा के लिए लागू करने की मांग की।  इससे सभी अधिकारी भयमुक्त होकर प्लांट को सेवा दे सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…

साथ ही बोकारो के विभिन्न सेक्टर में बढ़ती छिनैती, चोरी, मुख्य सड़क की दुर्दशा इत्यादि  की समस्या  को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। समस्या के निदान के लिए सेक्टर वासियों की तरफ से अपना सुझाव भी दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: तिलमिलाए कार्मिक बोले-ट्रैफिक पुलिस शहर भर में कर रही वसूली, BSL से पूरा हो रहा टार्गेट

सेक्टर 4एफ में सभी मुख्य सड़क,  जो काफी जर्जर स्थिति में है। इस पर भी अपनी चिंता जाहिर की गई। कुंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि 4डी एवं 4एफ के सड़क को तत्काल 5 दिनों के अंदर दुरुस्त करने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के

सेक्टर 4एफ में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग रखी गई। इससे क्राइम करने वालों में एक डर बनेगा। MGM स्कूल के सामने की सड़क जो खटाल से जुड़ती है, जिससे जानवर का सबसे ज्यादा आतंक होता है। इसे तत्काल बंद करने का भी आग्रह किया गया। यहीं, पर पिछले दुर्गा पूजा के दौरान एक महिला के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार भी किया था। अतः इस एरिया में पर्याप्त लाइटिंग के व्यवस्था की भी मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : बड़ी खबर: SAIL Bonus को लेकर Durgapur Steel Plannt के कर्मचारियों ने गेट किया जाम, ड्यूटी जाने वाले फंसे बाहर, हंगामा जारी

अधिकारियों ने सीजीएम को बताया कि सेक्टर 4एफ में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इस समस्या के निदान की व्यवस्था करने का आश्वासन भी कुंदन कुमार की तरफ से दिया गया। दुर्गा पूजा मैदान और इसके आसपास के साफ-सफाई के लिए भी टाउनशिप डिपार्टमेंट से अनुरोध किया गया है, ताकि लोगों किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर: कब्जेदारों को उखाड़ फेंकने की मुहिम शुरू, पढ़िए LIVE खबर

ईडी पीएंडए पवन कुमार सर वाइजैग हॉस्टल में आज शाम 5.30 बजे आने वाले थे, जिनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है। मैत्रीबाग में राज्य सरकार की कोई टीम पहुंची हुई है। वहां अधिक समय लगने की वजह से अंधेरा हो जाएगा। दिन के उजाले में हॉस्टल नहीं देख पाएंगे। इसलिए अब वह मंडे मॉर्निंग में आएंगे।