-
बीएसएल में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) ने संभाला पदभार।
-
राउरकेला स्टील प्लांट का अनुभव अब बोकारो में देखने को मिलेगा।
-
डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी की मौजूदगी में संभाला कार्यभार।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। पहली महिला ईडी एचआर ने कार्यभार संभाल लिया है। राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) का अनुभव अब बोकारो में देखने को मिलेगा।
सेल में हाल ही में जारी अधिशासी निदेशक पद के पदोन्नति आदेश के आलोक में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया।
राजश्री बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत दुर्गापुर स्टील प्लांट में बतौर प्रबंध प्रशिक्षु (प्रशासन) के रूप में की थी। उन्होंने दुर्गापुर स्टील प्लांट के विपणन विभाग, प्रबंध निदेशक सचिवालय, और कार्मिक विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई।
वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण राउरकेला स्टील प्लांट में हुआ, जहां उन्होंने मानव संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने कार्यबल विकास, प्रशिक्षण प्रथाओं और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया।
उनकी कुशल नेतृत्व और नवाचार ने उन्हें राउरकेला स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-लर्निंग एंड डेवलपमेंट) के पद तक पहुंचाया। अब बीएसएल की पहली महिला अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) के तौर पर उनके ब्यापक अनुभव का लाभ संहठन को मिलेगा।