Breaking News: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 19 सितंबर को, यहां होगा मतदान

Breaking News BSP Officers Association Election on September 19 Read the Schedule

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 06/09/2025 को शाम 7:00 बजे तक होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी संघ का चुनाव 19 सितंबर को है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी 2025-2027 के लिए मतदान होने जा रहा है। चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही अब उम्मीदवारों के नामकरण का दौर 3 सितंबर से शुरू हो जाएगा। 19 की रात में ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

चुनाव अधिकारी जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा, सैफुद्दीन फजली की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। बीएसपी ओए के सभी सदस्य जो 31/08/2027 को या उससे पहले सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं, वे चुनाव लड़ने के पात्र हैं।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: BSL Expansion Project: बोकारो स्टील प्लांट का विकास या विनाश, गेंद राज्य सरकार के पाले में

नामांकन पत्र, मानव संसाधन विकास केंद्र (जिसे पहले बीटीआई के नाम से जाना जाता था) के भूतल, कमरा संख्या 013 स्थित कार्यालय से 3 सितंबर से 2025 से 6 सितंबर 2025 तक प्राप्त किया जा सकता है। कार्यालय समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फॉर्म दिए जाएंगे। दो नामांकन पत्र निःशुल्क जारी किए जाएँगे।

ये अधिकारी ले सकते हैं ऑनलाइन नामांकन पत्र 

इसके अतिरिक्त, फॉर्म लेने पर 10 रुपये नकद प्रति फॉर्म का भुगतान करके 3 और फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। कुटेश्वर माइंस में कार्यरत अधिकारी यानी चुनाव लड़ने के इच्छुक पदाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर को inthakur@sail.in / vikashchandra@sail.in /sandeepjha@sail.in पर नामांकन पत्र के लिए अनुरोध भेजेंगे। यह उन्हें व्यक्तिगत रूप से भेजा जाएगा। फिर उन्हें फॉर्म को विधिवत भरना होगा, उसे स्कैन करना होगा और 06/09/2025 तक वापस भेजना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में

नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख

नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2025 को शाम 7:00 बजे तक होगी। मानव संसाधन विकास केंद्र पर 03/09/2025 से 06/09/2025 तक शाम 5:00 बजे तक और 6/09/2025 को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कार्यालय) के लिए समय निर्धारित किया गया है।

वैध नामांकनों की सूची 08/09/2025 को शाम 8:00 बजे तक कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। एक प्रतियोगी द्वारा एक से अधिक पदों के लिए प्राप्त नामांकन अस्वीकार कर दिए जाएँगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 09/09/2025 को शाम 7:00 बजे तक होगी। मानव संसाधन विकास केंद्र पर शाम 5:00 बजे तक और कार्यालय कार्यालय पर शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच) का समय तय है। केवल लिखित नाम वापसी स्वीकार की जाएगी। उम्मीदवारों अंतिम सूची 09/09/2025 को शाम 8 बजे तक ओ.ए. कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व DIC BK Tiwari सीटू दफ्तर में बोले-प्रोडक्शन होगा 9.2 एमटी, रिटायरमेंट के बाद भी BSL का देंगे साथ

मतदान केंद्रों पर नीचे दिए गए समय के अनुसार होगा:

भिलाई भिलाई क्लब: सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक
राजहरा माइंस: सिटीजन क्लब: सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
नंदिनी गेस्ट हाउस: सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
हिर्री माइंस: डाक मतपत्र द्वारा
कुटेश्वर माइंस: डाक मतपत्र द्वारा

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव