संडे को बधाई संदेश। विभागों में जश्न का माहौल।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी होनी शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे तक एक साथ सभी लिस्ट जारी नहीं हो सकी थी। तकनीकी कारणों से लिस्ट को अपलोड करने में देरी हुई। जबकि विभागवार प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को ऑडर दिया जा रहा था।
प्रमोशन ऑर्डर पाने वालों के चेहरे खिल उठे हैं। शनिवार शाम 4 बजे तक लिस्ट जारी करने की बात कही जा रही थी। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश की वर्चुअल मीटिंग की वजह से इसे रोका गया था। रविवार सुबह 10 बजे से विभागवार तरक्की पाने वाले अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे।
बधाई का संदेश मिलना शुरू हुआ। एचओडी कार्यालय से फोन करके लोगों को बुलाकर प्रमोशन ऑर्डर भेंट किया गया। मिठाइयों के पैकेट खुले। लोग जश्न मना रहे हैं। घरों में पार्टियों का इंतजाम किया जा रहा है।
संडे की छुट्टी की वजह से दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन आज खुले हैं। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी ओए महासचिव परविंदर सिंह ने प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को बधाई दी है।
इनका कहना है कि अधिक से अधिक अधिकारियों को प्रमोशन के दायरे में लाने की कोशिश की गई है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारी अब पहले से अधिक ऊर्जा और टीम वर्क के साथ प्लांट हित में कार्य करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे, ऐसी ही अपेक्षा है। सेफ्टी और पर्यावरण काे ध्यान में रखकर कार्य करेंगे। कंपनी को आगे बढ़ाएंगे।
असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर की लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर
डिप्टी मैनेजर से मैनेजर की लिस्ट
मैनेजर से सीनियर बनने वालों के नाम
ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पीएफ एकाउंट में आने जा रहा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक
सीनियर मैनेजर से एजीएम
एजीएम से डीजीएम बनने वालों की लिस्ट
डीजीएम से जीएम बनने वालों की लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम