
- कर्मचारी और पर्सनल आफिसर के बीच गलत-फहमी की वजह से मैसेज वायरल।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के ईएल इंकैशमेंट को लेकर काफी भ्रम की स्थिति बन गई है। किसी ने ईएल इंकैशमेंट बंद होने की खबर कहीं साझा कर दी। इसको लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो गया। देखते ही देखते हर कोई फोन करके इसकी पड़ताल कर रहा है।
सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) के पास भी यही मैसेज आया। इस संबंध में सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के उच्चाधिकारियों का पक्ष जाना। सवाल सुनते ही वरिष्ठ अधिकारी अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन की बात करने लगे। कहा-गलत तरीके से संदेश प्रसारित किया जा रहा है। ईएल इंकैशमेंट की सुविधा जारी है। यह बंद नहीं है।
वहीं, बीएसपी के एक पर्सनल आफिसर ने कहा-हम लोगों के पास आधिकारिक रूप से ईएल इंकैशमेंट बंद होने की कोई खबर नहीं आई है। 20 मार्च तक ईएल इंकैशमेंट के लिए आवेदन करने वालों को अप्रैल की सैलरी में राशि मिल जाएगी। यह सुविधा तो चालू है।
बात यह सामने आई है कि एक कर्मचारी ने अपने पर्सनल आफिसर को फोन किया। पर्सनल आफिसर फोन रिसीव नहीं कर सके, बगल में मौजूद दूसरे पर्सनल आफिसर ने फोन उठा लिया। सामने से ईएल इंकैशमेंट के बारे में कुछ सवाल किए गए। इस पर माइंस के पर्सनल आफिसर ने स्पेशल 12 ईएल पर कुछ जानकारी दे दी। जो साल में एक टाइम खुलता है। यहीं, गलतफहमी हो गई और भिलाई में यह संदेश फैल गया कि ईएल इंकैशमेंट बंद कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला