
- पत्थर लगने से शीशा टूट गया है। यात्री की शिकायत पर आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
अज़मत अली, भिलाई। हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस समता एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin-Visakhapatnam Samta Express) पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। दिल्ली से सवार हुए यात्री बाल-बाल बच गए। पत्थर एसी कोच बी-5 के 7 नंबर बर्थ की विंडो पर लगा। पत्थर लगने से शीशा टूट गया है। यात्री की शिकायत पर आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार सुबह 7 बजे निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ओडिशा के व्यापारी संजय कुमार झा समता एक्सप्रेस में सवार हुए। एसी कोच B-5 की 7 नंबर सीट पर बैठ गए। दोपहर साढ़े 3 बजे के बाद वह बीना से ट्रेन गुजर रही थी, तभी वह अपने बर्थ पर लेट गए। सोए हुए थे।
शाम पौने 6 बजे ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन से चली। कुछ समय ही गुजरा था, तभी एक पत्थर उनके विंडो पर लगा। तेज आवाज सुनकर वह उठ गए। पर्दा हटाया तो शीशा टूट चुका था। दहशत की वजह से वह अपने बर्थ से हट गए।
इसकी शिकायत टीटी से की। टीटी ने फोन पर आरपीएफ को जानकारी दी। कुछ ही समय में आरपीएफ के कुछ जवान पहुंचे। पूछताछ करके चले गए। इस बीच तितलाढ़ जा रहे यात्री संजय कुमार झा ने 139 पर शिकायत दर्ज कराई। शाम 7 बजे ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची।
ट्रेन रुकते ही आधा दर्जन आरपीएफ के जवान पहुंचे और रिपोर्ट लिखी। पूरा बयान दर्ज किया। वीडियो बनाया। इससे पहले पेंट्री कार के कर्मचारी ने भोपाल आरपीएफ के सब इस्पेक्टर से बात कराई थी।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर