Suchnaji

Breaking News: SAIL बायोमैट्रिक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई, 6 BSP यूनियनों ने दायर किया परिवाद, BMS भी पहुंचा

Breaking News: SAIL बायोमैट्रिक के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई, 6 BSP यूनियनों ने दायर किया परिवाद, BMS भी पहुंचा
  • संयुक्त यूनियन ने बायोमैट्रिक के खिलाफ उप श्रम आयुक्त के पास दायर किया परिवाद।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के अधूरे वेज रवीजन के बीच एक नया मामला कानूनी लड़ाई का रूप ले चुका है। बोयोमैट्रिक के खिलाफ उप श्रमायुक्त के पास परिवाद दायर कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: चंदा वसूली और लेटर पैड के इस्तेमाल पर 5 BMS नेताओं को नोटिस, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION

भिलाई प्रबंधन (Bhilai Management) द्वारा 1 जुलाई से बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) लागू किए जाने का फैसला लिया है। इसके खिलाफ इंटक,एटक,सीटू,एचएमएस एक्टू एवं लोईमू ने संयुक्त रूप से उप श्रम आयुक्त (केंद्रीय) रायपुर के समक्ष परिवाद दायर कर इस पर जल्द रोक लगाने की मांग की है। मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस भी परिवाद दायर करने की तैयारी में है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

इंटक,एटक,सीटू,एचएमएस,एक्टू एवं लोईमू ने दायर किए परिवाद में कहा कि सेल के कर्मियों का वेज रिवीजन अधूरा है। इसी बीच भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन 1 जुलाई से बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) लागू करने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

कर्मचारियों का यह तर्क

इस नई व्यवस्था से प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों के वर्किंग कंडीशन (Working Condition) में भी बदलाव होगा, क्योंकि प्लांट में ऑपरेशन में काम करने वाले कर्मचारी लगातार काम नहीं कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

इसको देखते हुए यहां पर रिलविंग की व्यवस्था की गई है। बायोमेट्रिक लगने के बाद रिलीव हुआ कर्मचारी संयंत्र के भीतर कहां जाएगा। संयंत्र में ना तो उपयुक्त रेस्ट रूम है।

ना कैंटीन की सुचारू व्यवस्था है और ना ही टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था है। प्रबंधन इस “चेंज का वर्किंग कंडीशन” के लिए मान्यता प्राप्त यूनियन से भी कोई सहमति नहीं लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह

प्रबंधन पर नियमों के उल्लंघन का आरोप

वर्तमान में संयंत्र में अटेंडेंस प्रमाणित करने की व्यवस्था स्थाई आदेश की धारा 7 के तहत है। इसमें प्रबंधन एक तरफा निर्णय लेते हुए बदलाव किया है। इस तरह से प्रबंधन द्वारा स्थाई आदेश की धारा 7 एवं धारा 23 का उल्लंघन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत

24 जनवरी 2024 को मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नई दिल्ली के समक्ष सेल प्रबंधन ने साढ़े 7 साल से लंबित वेज रिवीजन को ढाई महीने में पूरा कर लेने का वादा किया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद अभी तक वेज रिवीजन अधूरा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट में 11 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल

जल्द सुनवाई कर सेल प्रबंधन की इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग

इसी बीच में मनमाने तरीके से बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लागू कर स्थाई आदेश का उल्लंघन कर रहा है। यूनियनों ने इस मामले में जल्द सुनवाई कर सेल प्रबंधन की इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग श्रम आयुक्त के समक्ष रखी है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत का ई-श्रम पोर्टल छाया स्विट्जरलैंड के जिनेवा में, श्रमिक इन सुविधाओं का लें लाभ