Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में 2 माह के भीतर शुरू होगी यूनियन चुनाव की प्रकिया, राजहरा पर भी CITU को मिला जवाब

  • मान्यता चुनाव को लेकर सीटू मिला औद्योगिक संबंध विभाग महाप्रबन्धक से।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। मान्यता चुनाव को लेकर आज सीटू की टीम ने औद्योगिक संबंध विभाग के साथ फॉलो अप बैठक किया, जिसमें महाप्रबंधक ने बताया कि दो माह में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब तक सीटू एवं बीएकेएस ने जल्दी चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पत्र दिया है। बाकी यूनियनों के द्वारा भी आवश्यक पहल करने की बात संज्ञान में आई है। जल्द ही प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
बैठक में औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर एवं सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

राजहरा में चुनाव प्रक्रिया हुई तेज

महाप्रबंधक ने बताया कि राजहरा में 10 दिसंबर तक श्रम आयुक्त केंद्रीय के कार्यालय से मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अर्थात यूनियन का विधान, यूनियन का पिछले वर्ष का वार्षिक विवरण आदि जमा करने को कहा गया है। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया एकदम तेज हो जाएगी एवं बहुत जल्द माइंस में गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता जांच का चुनाव करवा लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

भिलाई इस्पात संयंत्र में 70 दिन पहले समाप्त हो गया पिछला मान्यता कार्यकाल

सीटू नेता ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में 70 दिन पहले अर्थात 23 सितंबर 2024 को पिछली मान्यता यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो गया है। सामान्यतया मान्यता कार्यकाल के दौरान अगले मान्यता चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, क्योंकि मान्यता चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही मान्यता कार्यकाल प्रभावित होने लगता है। इसीलिए 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद अगले मान्यता कार्यकाल के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

किंतु संयंत्र स्तर पर अक्सर देखा गया है कि मान्यता कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी लंबे समय तक प्रक्रिया शुरू हुई नहीं होती एवं यह समय शून्य काल में आता है जब कोई मान्यता यूनियन संयंत्र के अंदर अस्तित्व में नहीं रहती है। अर्थात इस दौरान किसी किस्म के समझौते नहीं हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

सीटू ने दिया था 24 सितंबर 2024 को पत्र

23 सितंबर 2024 को पिछले यूनियन का मान्यता कार्यकाल समाप्त होते ही सीटू ने हमेशा की तरह 24 सितंबर 2024 को मान्यता चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने संबंधी पत्र औद्योगिक संबंध विभाग के माध्यम से प्रबंधन को सौंप दिया था। किंतु लगभग 70 दिन बाद बीत जाने के बाद भी चुनाव को लेकर कोई हलचल ना होता देखकर आज सीटू की टीम चुनाव के संदर्भ में चल रही तैयारी के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए औद्योगिक संबंधी विभाग पहुंचा।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

मान्यता कार्यकाल समाप्त होते ही शुरू हो जाना चाहिए प्रक्रिया

महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा-सीटू अच्छे से जानता है कि मान्यता कार्यकाल के दौरान अगले कार्यकाल के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं किया जा सकता है। किंतु कार्यकाल समाप्त होते ही प्रबंधन को स्वयं संज्ञान लेते हुए मान्यता चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कर देना चाहिए। लोकसभा, विधानसभा से लेकर पार्षद एवं ग्राम पंचायत तक कार्यकाल समाप्त होने के दिन तक ही नया चुनाव होकर नई टीम को कार्यभार सौंप दिया जाता है। किंतु मान्यता चुनाव में इस तरह की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती है जिसके कारण लंबे-लंबे समय तक कर्मियों के सामने कोई यूनियन नहीं रहने के कारण शून्यता की स्थिति निर्मित रहती है, जिससे बचने के लिए प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल