- खेलों के जरिए भी युवा अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Education, Tourism and Culture Minister Brijmohan Agarwal) रविवार को बूढ़ा पारा स्थित आउट डोर स्टेडियम (Outdoor Stadium) में आयोजित जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन-3 (Jain Unity Cricket League Season-3) के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। खिलाड़ियों के साथ उन्होंने भी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, जैन यूनिटी क्रिकेट लीग (Jain Unity Cricket League Season-3) एक सराहनीय पहल है। यह जैन समुदाय के युवाओं को एक मंच प्रदान करती है और उन्हें क्रिकेट के खेल में आगे बढ़ने में मदद करती है। खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का लाभ मिलता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि, आजकल आपा-धापी के दौर में बहुतों की फिटनेस इसलिए खराब है क्योंकि लोग व्यायाम या खेलों के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते।
ये खबर भी पढ़ें : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चढ़ेगी पीएम मोदी की चादर
हमें समझना होगा कि शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ है। इसलिए व्यायाम या खेल के लिए सभी को थोड़ा वक्त निकालना चाहिए। उन्होंने युवाओं से खेलों में रुचि लेने और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जैन यूनिटी क्रिकेट लीग के संयोजक अनुराग जैन समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।