- ईएसजी क्विज-2024 में सौरव कुमार घोष, वरीय प्रबंधक (आरसीएल) तथा सुभम, प्रबंधक (आरसीएल) को प्रथम पुरस्कार मिला।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) डी-कार्बोनाइजेशन (De-Carbonization) के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन (Production of eco-friendly green steel), सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा के तहत अपशिष्ट पदार्थों की री-साइकिलिंग सहित पर्यावरण अनुकूल संरक्षण हेतु कई अभिनव पहल कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार
इसी क्रम में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में ईएसजी क्विज-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के द्वारा पारम्परिक तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार
ईएसजी क्विज-2024 में विभिन्न विभागों से कुल 31 टीमें शामिल थी। ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Knowledge Acquisition and Development Department) के महाप्रबंधक एमके तिवारी तथा नीता बा के मार्ग दर्शन में क्विज मास्टर के रूप में सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन तथा अमित आनंद ने अहम योगदान किया।
ईएसजी क्विज-2024 (ESG Quiz-2024) में सौरव कुमार घोष, वरीय प्रबंधक (आरसीएल) तथा सुभम, प्रबंधक (आरसीएल) को प्रथम, मो. जानिशार इमाम, सहायक महा प्रबंधक (सीईडी) तथा परबेश मिंज,सहायक महा प्रबंधक (सीईडी) को द्वितीय और डी चौधरी, महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) तथा राजीव गौतम , महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ने सभी विजेताओं को पुरष्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और कहाकि हमें भविष्य में भी इस प्रकार के क्विज कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। ईएसजी क्विज-2024 को सफल बनाने में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऋषिकेश रंजन, एससी मुर्मू , तथा अनीता का अहम योगदान था।
ये खबर भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारियों ने सुनाई संघर्ष की गाथा, BSP OA ने दी विदाई