बीएसपी से बड़ी खबर: सिंटर प्लांट-3 में आयरन ओर फाइन्स बंकर 5 की कमीशनिंग

BSP big news: Commissioning of Iron Ore Fines Bunker 5 in Sinter Plant-3
बंकर नंबर 5 की कमीशनिंग का उद्घाटन समारोह। सीजीएम इंचार्ज (एमएंडयू) बीके बेहरा, सीजीएम (एसपी) अनूप कुमार दत्ता बने गवाह।
  • रिपेयर मई 2024 के दौरान शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के दौरान दुर्घटना मुक्त तरीके से पूरी हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सिन्टर प्लांट-3 (एसपी-3) मशीन 2 के आयरन ओर फाइन बंकर नंबर 5 का उद्घाटन सफलतापूर्वक कैपिटल रिपेयर के बाद किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

यह बंकर एसपी-3 मशीन 2 में उपस्थित विभिन्न कच्चे माल के भंडारण के लिए 13 बंकरों में से एक है। बंकर लगभग 23 मीटर ऊंचा और 7400 मिमी व्यास का है, इसमें लगभग 1600 टन आयरन ओर फाइन्स का भंडारण किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

बंकर नंबर 5 की कमीशनिंग का उद्घाटन समारोह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बीके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) अनूप कुमार दत्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (मैकेनिकल) एस हलधर और महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (एसपी 3) सजीव वर्गीस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए

यह पूरा कार्य उपमहाप्रबंधक (एसपी 3) एमयू राव, सहायक महाप्रबंधक (सीएमएम) अनिल भावे, महाप्रबंधक (सीएमएम) वर्गीस जॉन, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) ओम नमः शर्मा और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) विपिन मौर्य के तकनीकी मार्गदर्शन में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को

महाप्रबंधक (एसपी 3) आईवी रमना और वरिष्ठ प्रबंधक (एसपी 3) जितेश शाहनी द्वारा योजना और समन्वय का कार्य किया गया। बंकर के रिपेयर के लिए समय पर बड़ी मात्रा में आपूर्ति करने हेतु महाप्रबंधक (एफ एंड एसएस शॉप) जीतेंद्र मोटवानी और सहायक महाप्रबंधक (प्लेट मिल) निरंजन महंता की एसपी-3 द्वारा सराहना की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला

लौह अयस्क फाइन्स बंकर नं. 5 की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी थी,, जिसके कारण यह कभी भी ढह सकता था। सिंटर मशीन 2 के चालू होने के बाद पहली बार इस बंकर की कैपिटल रिपेयर की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान

रिपेयर मई 2024 के दौरान शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के दौरान दुर्घटना मुक्त तरीके से पूरी हुई। रिपेयर अवधि के दौरान, प्लेट मिल में 10 मिमी मोटे बड़ी मात्रा में एमएस और एसएआईएल हार्ड प्लेट्स रोल की गईं, जिन्हें ड्रॉइंग के अनुसार स्ट्रक्चरल शॉप में मोड़ा गया और प्लांट गैराज द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रेलर के माध्यम से एसपी3 में शिफ्ट किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA