BSP कर्मचारी बदबूदार पानी पीने को मजबूर, प्रबंधन बायोमैट्रिक लगाने में मशगूल

  • भिलाई टाउनशिप से लेकर भिलाई स्टील प्लांट तक समस्याओं का अंबार। यूनियन नेताओं ने निकाली भड़ास।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) कार्यकारिणी की बैठक यूनियन केंद्रीय कार्यालय (Union Central Office) में अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने प्रबंधन के ऊपर भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवार को भिलाई इस्पात टाउनशिप प्रबंधन (Bhilai Steel Township Management) शुद्ध पानी पीने के लिए उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

और विभागों में कर्मचारियों के ऊपर लगातार बायोमैट्रिक फेस रीडिंग रजिस्ट्रेशन (Biometric Face Reading Registration) करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि बीएसपी आवासों में मटमैला बदबूदार सिवरेज जैसा पानी पहुंच रहा है, जिसको उपयोग करने से कर्मचारी एवं उनके परिजनों का पेट खराब हो रहा है। बीमार पड़ रहे हैं। अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो बरसात को देखते हुए डायरिया जैसे महामारी फैलने की पूरी आशंका बन चुकी है।

कर्मचारियों ने बताया कि सुबह जो पानी आता है, शुरू में पूरा गंदा बदबूदार आता है, उसके बाद थोड़ा साफ होता है। लेकिन शाम के वक्त जो पानी आता है, वह पूरा गंदा और बदबूदार पानी रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: चंदा वसूली और लेटर पैड के इस्तेमाल पर 5 BMS नेताओं को नोटिस, पढ़िए डिटेल

साहब छुट्टी या मीटिंग में…

कर्मचारियों ने बताया कि नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) में समस्याओं का निदान करने वाला कोई भी अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। न ही मिलते हैं, जब भी जाओ बताया जाता है साहब छुट्टी या मीटिंग में हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

नगर सेवा विभाग (Municipal Services Department) के मुख्य महाप्रबंधक से मिलना तो मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। कर्मचारियों की समस्याओं का अंत यही नहीं हो जाता, बल्कि प्लांट के अंदर भी पीने के पानी की समस्या, शौचालय की समस्या, लेडीज टॉयलेट की समस्या,कैंटीन की समस्या, भारी वाहनों की वजह से सुरक्षित अपने कार्य स्थल तक पहुंचने की समस्या जैसी विभिन्न प्रकार की मूल भूत समस्याओं से कर्मचारी प्रतिदिन जूझ रहे हैं।

लेकिन प्रबंधन इन समस्याओं का निदान की ओर किसी भी तरह का ध्यान न देकर सिर्फ और सिर्फ बायोमैट्रिक सिस्टम चालू करने में लगा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें

यूनियन पदाधिकारी जाएंगे निरीक्षण करने

बैठक में यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) का प्रतिनिधि मंडल संयंत्र के विभिन्न विभागों के नियमित एवं ठेका श्रमिकों से संपर्क स्थापित कर प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी नीतियों के प्रति जागरूकता अभियान चलायेगा। कर्मचारियों को मिलने वाले कैंटीन, रेस्ट रूम, टॉयलेट एवं सुरक्षा सामग्री का निरक्षण करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ने Nation Builders 2024 के बीच भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में बनाई जगह

यूनियन बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी डीलेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, शैलेश सिंन्हा, उप महासचिव सी नरसिंह राव, जितेंद्र यादव, सुरेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, केएल अहिरे, लुमेश कुमार, प्रदीप सिंह, मंगेश हरदास, सुभाष चंद्र महाराणा, संदीप सिंह, राजकुमार सिंह, सचिव रवि शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, सुजीत सोनी, डीके गिरी, डीपी सिंह, मनोज डडसेना, डीआर सोनवानी आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत