- अग्निशमन सेवा विभाग ने हाल ही में कुल 3 टेंडर खरीदा है, जिसमें 1 फोम टेंडर और 2 कम्बाइन फायर टेंडर शामिल है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का अग्निशमन सेवा विभाग (Fire Service Department), संयंत्र के अंदर और बाहर किसी भी आपात स्थिति के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहता है। संयंत्र की अग्नि सुरक्षा के मामले में बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) काफी सतर्क है।
ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, बारी-बारी से सभी सम्मानित
अग्निशमन सेवा विभाग (Fire Service Department) ने हाल ही में कुल 3 टेंडर खरीदा है, जिसमें 1 फोम टेंडर (1 Foam Tender) और 2 कम्बाइन फायर टेंडर (2 Combine Fire Tender) शामिल है। इसके साथ ही 3 बुलेट की भी खरीदी की गई है। अग्निशमन सेवा विभाग (Fire Service Department), इन अग्निशमन वाहनों (Fire Fighting Vehicles)की खरीद के साथ ही अपने व्हीकल फ्लीट (Vehicle Fleet) को मजबूत करने और किसी भी आगजनी की आपात स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त रूप से स्वयं को तैयार रखे हुए है।
इन अग्निशमन वाहनों, अग्निशमन जिम और 3 बुलेटस् का उद्घाटन समारोह संयंत्र के सेंट्रल फायर स्टेशन (Central Fire Station) में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप एवं कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी सहित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार, बीएसपी (BSP) के वरिष्ठ अधिकारी और अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
यह परियोजना, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बीके महापात्रा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। इस सम्पूर्ण परियोजना का समन्वयन एवं कार्यान्वयन डिप्टी सीएफओ संजय धवस के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में कमीशनिंग गतिविधि के दौरान डिप्टी सीएफओ अमित काटरे, रखरखाव अनुभाग, जीएसएस किरण एवं अन्य सभी अग्निशमन सेवा अधिकारी का सहयोग रहा।
इसके अलावा पीपी एंड ई,एम एम (आईपीएम), ईडीडी, प्रोजेक्ट कमर्शियल, प्लांट गैराज, निरीक्षण एवं स्टोर जैसे विभिन्न विभागों की सक्रीय भागीदारी सराहनीय रही।
इस अवसर पर अग्निशमन सेवा विभाग ने फायर-फाइटर्स के फिटनेस का ध्यान रखते हुए आतंरिक संसाधन से बने फायर-फाइटर्स जिम (Fire Fighter Gym) का भी उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात अग्निशमन वाहनों एवं बुलेट की पूजा की गई। इसके बाद अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा इन नए अग्निशमन वाहनों की ताकत का प्रदर्शन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ट्रांसफर केस: इस्पात मंत्रालय को पार्टी बनाकर BSP कर्मचारी जा रहे कोर्ट
फोम टेंडर और कम्बाइन टेंडर नॉर्मल कम हाई प्रेसर पंप से सुसज्जित है, जिसमें 10 बार पर 3000 एलपीएम और 40 बार पर 250 एलपीएम का डिस्चार्ज होता है। वॉटर कम फोम मॉनिटर जेट फॉर्म में 10 किग्रा/सेमी2 पर 60 मीटर तक पानी और फोम डिस्चार्ज कर सकता है। वाहनों में स्थापित हाई प्रेसर होज़ रील, हाई प्रेसर पर जेट और स्प्रे उत्पन्न कर सकती है।
कम्बाइन फायर टेंडर (Combine Fire Tender) में पानी की क्षमता 9000 लीटर, फोम टैंक की क्षमता 1000 लीटर एवं डीसीपी (DCP) 250 किग्रा है। जबकि फोम टेंडर में पानी की टंकी की क्षमता 4000 लीटर है और फोम टैंक की क्षमता 500 लीटर है। ये दोनों वाहन हर तरह की आग को काबू कर पाने के लिए कारगर हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट रायगढ़ के स्टील मेल्टिंग शॉप में धमाका, कर्मचारी की मौत
वाहन में नवीनतम बचाव उपकरण जैसे दरवाजा खोलने वाला कॉम्बी टूल, श्वास उपकरण सेट, चेनसॉ, टॉर्च, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन पुनर्जीवन सेट आदि उपलब्ध हैं। ये उन्नत अग्निशमन और बचाव उपकरण अग्निशमन सेवा विभाग को किसी भी आपातकालीन कॉल से प्रभावी ढंग से निपटने में सहायता करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना: सीएम भूपेश बघेल ने पहलवानों को दी बड़ी सौगात