पूर्व में यह योजना नहीं थीं। आवास आवंटन के समय आवश्यक मरम्मत और वाइट वॉश करवाया जाता रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपने कार्मिकों और अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए विश्वकर्मा पूजा पर एक उपहार प्रदान किया है। संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग ने एक निर्णय लिया है कि संयंत्र के कार्मिक और अधिकारी के यहां पुत्र या पुत्री का विवाह होने की स्थिति में विवाह के पूर्व नगर सेवा विभाग उनके आवास के अंदर क़ा वाइट वॉश (पोताई) करवा कर देगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश
पूर्व में यह योजना नहीं थीं। आवास आवंटन के समय आवश्यक मरम्मत और वाइट वॉश करवाया जाता रहा है। इस योजना में आंशिक परिवर्तन करते हुए कार्मिक और अधिकारी के यहां पुत्र या पुत्रि का विवाह होने की स्थिति में विवाह के पूर्व घर के अंदर का वाइट वॉश करवाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
इस योजना का लाभ सिर्फ संयंत्र के कार्मिकों और अधिकारियों को ही मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा और साथ में विवाह का निमंत्रण पत्र संलग्न करके नगर सेवाएं विभाग में जमा करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत
नगर सेवा विभाग का यह एक छोटा सा प्रयास है कि अपने कार्मिकों को अच्छी सुविधा प्रदान कर सकें। नगर सेवाए विभाग यह सुविधा अपने वर्तमान संसाधन और कांट्रेक्ट से ही करके प्रदान करेगा।