Suchnaji

खुर्सीपार मर्डर केस: विधायक देवेंद्र यादव ने फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम से की बात

खुर्सीपार मर्डर केस: विधायक देवेंद्र यादव ने फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम से की बात

-पीड़ित परिवार से मिले विधायक देवेंद्र यादव। परिवार के सदसयों से कहा-हम हर परिस्थिति में परिवार के साथ।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खुर्सीपार मर्डर केस में बवाल जारी है। खुर्सीपार थाने के बाहर परिवार वालों का धरना जारी है। सियासी समर्थन भी मिलता जा रहा है। आक्रोशित परिवार और क्षेत्रीय नागरिकों की भावनाओं को देखते हुए हर कोई यहां पहुंच रहा है। विधायक देवेंद्र यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे और मलकीत उर्फ वीरू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

हत्या कांड को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। रविवार सुबह भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शोक में डूबे दुखी परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से मिलकर विधायक देवेंद्र यादव ने ढांढस बंधाया और परिवार का दुख बांटा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने परिवार से मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई और इस दुः की घड़ी में हर कदम साथ रहने की बात कही। इसी के साथ ही विधायक ने कहा कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम भूपेश बघेल से बात की है। सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका