Suchnaji

BSP News: बायोमेट्रिक ने बढ़ाया टेंशन, 15 दिनों से बंद है कई ठेका मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस, वेतन खतरे में

BSP News: बायोमेट्रिक ने बढ़ाया टेंशन, 15 दिनों से बंद है कई ठेका मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस, वेतन खतरे में
  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर कर्मी मिले रेल मिल के मुख्य महाप्रबंधक से रेल।
  • छुट्टी अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिख रहा बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन पर।
  • अटेंडेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी लीव रिकमेंड एवं सर्टिफाइंग अथॉरिटी सहित कई मुद्दे उजागर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एक जुलाई से बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अंदर चालू है। कर्मी दोनों टाइम मशीन के आगे फेस रीडिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके बायोमेट्रिक फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Face Reading Attendance System) में लगातार हो रही गड़बड़ियां सामने आ रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल

जैसे दोनों टाइम पंच करने के बाद भी सिंगल पंचिंग (Single Punching) दिखाना, आउट टाइम (Out Time) को इन टाइम (In Time) एवं इन टाइम को आउट टाइम में दिखाना। वीकली ऑफ चेंज के ऑप्शन को नहीं दिखाना। छुट्टी अप्लाई करने के ऑप्शन को नहीं दिखाना तथा अटेंडेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी लीव रिकमेंड एवं सर्टिफाइंग अथॉरिटी सहित कई मुद्दों को लेकर रेल मिल के कर्मी मुख्य महाप्रबंधक तीर्थंकर दस्तीदार से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें: BIG News: मोदी सरकार के ये मंत्रीजी कल DURG में, बुद्धिजीवियों से होगी इस पर खास बात…

सीजीए के सामने इन समस्याओं को रखा गया एवं जल्द समाधान निकालने की मांग की गई। इस पर पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही इन सारी समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्मिक अधिकारी राहुल थोटे एवं शेख शिरीन भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking: PCC चीफ BJP के 10 सांसदों के संपर्क में, जानें क्या है पूरा मामला

दो बार चेहरा दिखाने पर भी बता रहा है सिंगल पंचिंग

कर्मियों ने बताया कि ड्यूटी आते ही फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Face Reading Attendance System) के सामने खड़े होकर चेहरा दिखाएं एवं ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद घर वापस जाते समय पुन: बायोमेट्रिक सिस्टम में अपना चेहरा दिखाएं, किंतु जब दूसरे दिन चेक किया तो किसी का अनुपस्थित आया तो किसी का सिंगल पंचिंग दिखाया।

ये खबर भी पढ़ें: Good News: 120 कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति, भरत मुनि की नायिकाओं का होगा मंचन

ऐसे में कर्मियों का परेशान होना लाजमी है। किंतु कर्मियों का चिंता बढ़ने के बाद भी प्रबंधन बार-बार चिंता न करने की बात कह रहा है। कर्मियों के पास ड्यूटी आने एवं जाने के समय किए गए पंचिंग का कोई प्रमाण नहीं होता है। सभी कर्मी एप खोल कर अपनी हाजिरी नहीं देख सकते हैं। इसीलिए कर्मियों द्वारा सुझाव दिया गया कि रजिस्ट्रेशन के समय या पर्सनल फाइल में दर्ज कर्मियों के मोबाइल नंबर पर आने और जाने का पंचिंग का मैसेज आने की व्यवस्था किया जाए। प्रबंधन द्वारा इस सुझाव को नोट किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, जख्मी कर्मी बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद पहुंचा अस्पताल, सेफ्टी डिपार्टमेंट की ये हरकत

प्रबंधन ने कहा छुट्टी लेने का सिस्टम जल्द हो जाएगा अपडेट

चर्चा के दौरान छुट्टी भरने का सिस्टम न खुलने की बात पर कार्मिक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जुलाई माह का अटेंडेंस एवं ली गई छुट्टियों को भरने हेतु सिस्टम को अपडेट करने का कार्य जारी है। यह बहुत जल्दी अपडेट हो जाएगा एवं कर्मी अगले माह अगस्त के 10 से 12 तारीख तक छुट्टी भर सकेंगे। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: SAIL अधिकारियों का मोबाइल एलाउंस 14 हजार तक बढ़ा, पढ़िए किसको-कितना फायदा

ट्रेनिंग एवं मेडिकल में जाने वाले कर्मी के लिए हो रहा है सिस्टम में अपडेट

बीच-बीच में कर्मियों की ट्रेनिंग एचआरडी में होती है एवं पीरियॉडिक मेडिकल चेकअप ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर संयंत्र भवन में होता है। इसीलिए ट्रेनिंग या मेडिकल के दिन के attendance के लिए दिक्कत न हो, इस पर ध्यान दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ‘महापौर विहीन DURG को संभालिए कमिश्नर साहब’, हफ्तेभर से जलसंकट, आज आए 25 पार्षद, 3 दिन बाद आएगी शहर की आक्रोशित जनता, देखिए वीडियो

इस पर भी कार्य चल रहा है। बहुत जल्दी अटेंडेंस सिस्टम (Attendance System) में यह भी दिखने लगेगा। जो कर्मी जुलाई माह में ट्रेनिंग अथवा मेडिकल में गए हैं, वह रिमार्क खोलकर others ऑप्शन में जाकर ट्रेनिंग अथवा मेडिकल के बारे में भर सकते हैं, उनकी उपस्थित अपडेट की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

ड्यूटी आते जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए कर्मियों की करें मदद

सीटू उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने कहा-ड्यूटी के समय होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में भी चर्चा हुई। फेस रीड करने की हड़बड़ी में कर्मी अथवा अधिकारी अपने सहकर्मियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी उसे छोड़कर संयंत्र की तरह भाग रहे हैं। कार्मिक साथी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए कर्मी को मदद करें एवं घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दें।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बायोमेट्रिक पर फंसा भिलाई स्टील प्लांट, Regional Labor Commissioner के यहां संयुक्त यूनियन-प्रबंधन आमने-सामने, BSP ने मांगा समय

मशीनों को पुख्ता किए बिना क्यों लागू किया बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

सीटू महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा-कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) तो लागू कर दिया। किंतु मशीन ठीक से काम कर रहा है या नहीं, अथवा किसी की हाजिरी गड़बड़ होने या साप्ताहिक अवकाश बदलने के लिए क्या किया जाना है, उसकी किसी भी अधिकारी को कोई ठोस जानकारी नहीं दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ, पेंशन, कंपनी, कर्मचारी या कोई टेंशन, 29 जुलाई को समाधान होगा Nidhi Aapke Nikat 2.0 कैंप में, यहां आपका शिविर

ऐसी स्थिति में मशीनों को पुख्ता किए बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Attendance System) को लागू करने की क्या आवश्यकता थी। एक माह तक ट्रायल बेस पर मशीनों को रखकर उसके बाद इसे लागू किया जा सकता है। किंतु प्रबंधन ने आनन-फानन में बिना ट्रायल लिए ही क्यों लागू किया, जो समझ से परे है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: बोकारो स्टील प्लांट के 178 कार्मिकों को उच्च पेंशन का आया डिमांड लेटर, EPFO की चाल पर उठे सवाल

15 दिनों से बंद है कई ठेका मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

रेल मिल में काम करने वाले कुछ ठेका श्रमिकों का 15 जुलाई के बाद से ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी लगा बंद हो गया। उन्होंने कई स्तर पर अधिकारियों को बताया साथ ही साथ कार्मिक अधिकारी को भी इसकी शिकायत की, किंतु कोई भी ठोस समाधान नहीं बता रहे हैं। सभी अधिकारी बायोमेट्रिक हाजिरी ना लगने की बात को आगे बढ़ाने की बात कह कर रहे हैं। किंतु अभी तक समाधान नहीं निकला है। ऐसे में महीने के आखिरी में यदि पूरी ड्यूटी करने के बाद भी अटेंडेंस के चलते यदि वेतन में कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इस बात को अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन पर दो-टूक जवाब के बाद अब श्रम राज्य मंत्री का ईएसआई योजना पर बड़ा बयान, पढ़िए डिटेल

संघर्षों के माध्यम से निकलता है समाधान

सीटू (मिल जोन) के सहायक सचिव कृष्ण कुमार देशमुख ने कहा-कर्मचारी किसी के बुलाने पर नहीं बल्कि स्वयं से अपनी बातों को रखने और उनके समाधान के लिए CGM को अवगत कराने के लिए रेल मिल बिल्डिंग में आए थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि जब लगातार समस्याएं बढ़ने लगती है और उसका कोई समाधान नहीं निकाला जाता है, तब उसके गर्भ से संघर्ष शुरू होता है। और संघर्षों के माध्यम से ही समाधान भी निकलता है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: ग्रेच्युटी, न्यूनतम मजदूरी, नियोक्ता, ट्रेड यूनियन को लेकर हैं परेशान तो समाधान पोर्टल पर आइए

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117