- ओए-बीएसपी द्वारा सितम्बर एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर ईडी मेडिकल, सीएमओ, जीएम समेत 21 अधिकारियों को विदाई एक साथ दी जा रही है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सितम्बर एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 30 अक्टूबर को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी के नवनिर्वाचित महासचिव अंकुर मिश्रा ने बताया कि सितम्बर माह में आफिसर्स एसोसिएशन में कार्यकारिणी समिति के चुनाव होने के कारण सितम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका। इसके लिए 30.10.2025 को आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए सितम्बर एवं अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से अगस्त 2025 तक के कुल 107 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है। इस माह कुल 21 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सितम्बर में सेवानिवृत्त हो चुके 10 अधिकारियों के नाम
डॉ. रविन्द्रनाथ एम, ईडी (एम एंड एचएस), डॉ सौरव मुखर्जी, सीएमओ (एम एंड एचएस), समीर रायचौधरी, जीएम (सीओसीसीडी), दिनेश कुमार, जीएम (टीएसडी), सनजो कुमार, डीजीएम (प्रोजेक्ट्स), राजकुमार नायर, एजीएम (ईआरएस), अशोक कुमार गुप्ता, एजीएम (ईटीएल), देवेन्द्र कुमार वर्मा, एजीएम (टेलीकाम), विजय कुमार नगपुरे, एजीएम (एम एंड एचएस), प्रहलाद स्वरूप वर्मा, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2)।
अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले 11 अधिकारियों के नाम
मनमोहन, जीएम (ओएचपी) कैलाश मल्होत्रा, जीएम इंचार्ज (माइंस एचक्यू), मुकुल जगदेव, डीजीएम (ईडीडी), शरद निगम, एजीएम (एल एंड ए), शिवराम सिंह रघुवंशी, एजीएम (राजहरा), नरेन्द्र इंग्ले, एजीएम (एचआर), अजय कौशल, एजीएम (एसईडी), प्रशांत कुमार जैन, एजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), गिरिन्द्र मोहन, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम), प्रदीप कुमार, डिप्टी मैनेजर (सीईडी), वेंका जर्नादन राव, असिस्टेंट मैनेजर (एसईडी)।
















