BSP OA Election 2025 Voting Live: भिलाई स्टील प्लांट के 2344 अधिकारी कर रहे वोट पर चोट, जनरल सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष पर कड़ी टक्कर

bsp-oa-election-2025-voting-live-bhilai-steel-plant-officers-cast-their-votes-fierce-competition-for-general-secretary-and-treasurer
  • वोटों की गिनती 8.30 बजे से शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि रात 10 बजे तक स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। BSP OA Election 2025 Voting Live: भिलाई स्टील प्लांट के आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव में इस बार किसको जीत नसीब होती है, यह चंद आज रात तय हो जाएगा। मतदान शुरू हो चुका है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी भिलाई क्लब में और माइंस के अधिकारी राजहरा, हिर्री, कुटेश्वर में वोट डाल रहे हैं।

भिलाई क्लब मतदान केंद्र पर सबसे पहला वोट सीजीएम सीएंडआईटी समीर गुप्ता, जीएम आइआर व चुनाव अधिकारी जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा ने डाला। इनके साथ ही जनरल सेक्रेटरी प्रत्याशी अंकुर मिश्र, एनके बंछोर पैनल के कोषाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक कोचर, सीनियर मैनेजर प्रियंका मीणा ने भी वोट डाल दिया है।  साल 2023 के चुनाव में 75% अफसरों ने की वोटिंग की थी। इस बार यह आंकड़ने की संभावना दिख रही है।

भिलाई क्लब (Bhilai Club) मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी औ समर्थकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। अपने-अपने समर्थकों के साथ वोट मांगे जा रहे हैं। करीब 26 जोनल प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वे अपने समर्थक अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए वोट रहे हैं। प्लांट में फोन करके एक-एक वोट का जुगाड़ किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Elections 2025: प्रत्याशियों को जीत की आस, भिलाई, हिर्री, नंदिनी, राजहरा, कोटेश्वर में 2344 अधिकारी डालेंगे वोट

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनरल शिफ्ट ड्यूटी (General Shift Duty) करने के बाद अधिकारी भिलाई क्लब (Bhilai Club) के मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वहीं, जिन अधिकारियों के शिफ्ट से राहत मिली, उन्होंने मतादाधिकार का प्रयोग कर दिया है। मतदान शाम 7 बजे तक होगा। संभावना जताई जा रही है कि वोटों की गिनती 8.30 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले जेडआर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उम्मीद है कि रात 10 बजे तक स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP E-0 के 2018, 2022 और 2024 बैच के अधिकारियों ने एनके बंछोर पैनल संग की मीटिंग, E5 तक नहीं होगी प्रमोशन में रुकावट

चुनाव अधिकारी जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा व संदीप झा, सैफुद्दीन फज़ली के अलावा पिछले 10 सालों से चुनाव कराने में माहिर रिटायर्ड अधिकारी सुभाष भाई पटेल टीम के साथ जुटे हैं। सारी व्यवस्था का मोर्चा संभाले हुए हैं। अलग-अलग हॉट में मतदान की वयवस्था की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। एक ही टेबल पर भार न होने पाए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों को 11 माह के पर्क्स एरियर्स पर ब्याज भी मिलेगा, सेफी चेयरमैन एनके बंछोर कोर्ट में लड़ रहे, परविंदर सिंह ने साझा की सच्चाई

चुनाव में ये हैं उम्मीदवार

बीएसपी ओए के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर, डीजीएम ईडीडी मुकेश कुल्मी, महासचिव पद पर एजीएम तुषार सिंह, एजीएम, अंकुर मिश्र, डीजीएम सुधीर नामटेके, एजीएम विजय सैनी, अजय चौरसिया और कोषाध्यक्ष पद पर सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू और अभिषेक कोचर के बीच मुकाबला है। इसके अलावा जोनल प्रतिनिधियों के लिए वोट डाले जा रहे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Elections 2025: अफसर बोल रहे-ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन एनके बंछोर का काम बोलता है, वोट देने से पहले जरूर पढ़ें

ओए चुनाव से जुड़ा आंकड़ा जानिए

2344: कुल वोटर
2188: भिलाई में वोटर
128: राजहरा में वोटर
16: नंदिनी में वोटर
12: हिर्री में वोटर
4: मतपेटी राजहरा में
3: मतपेटी नंदिनी में

मतपत्रों का कलर किनके लिए कैसा होगा

पीला: अध्यक्ष
नीला: जनरल सेक्रेटरी
गुलाबी: कोषाध्यक्ष
सफेद: जेडआर