- रात 12.35 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। युवा अधिकारी खुशी से उछल पड़े। अबीर-गुलाल उड़ाए गए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। BSP Officers Association Election 2025 Result Live: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 का रिजल्ट आ गया है। कोषाध्यक्ष पर यूनिवर्सल रेल मिल के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू ने 248 वोटों से जीत हासिल कर ली है। बंछोर पैनल के प्रत्याशी फाइनेंस डिपार्टमेंट के एजीएम अभिषेक कोचर को हरा दिया है। साथ ही मिथक भी तोड़ दिया है कि नॉन फाइनेंस के अफसर भी कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। अब तक फाइनेंस से ही कोषाध्यक्ष बनने की परंपरा चली आ रही थी।
शुक्रवार को हुए मतदान के बाद रात 10 बजे तक कोषाध्यक्ष पद पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई। शुरुआती दूसरे राउंड में सौभाग्य का 60 और कोचर को 38 वोट मिले थे। चौथे राउंड में 101 और कोचर को 97 वोट मिले थे। जैसे-जैसे काउंटिंग का राउंड बढ़ता गया, वैसे ही जीत का अंतर भी आगे बढ़ा। चौथे राउंड में एसआरएस को 101 और कोचर को 97 वोट मिले थे।
इसी तरह 10वें राउंड में एसआरएस को 276 और कोचर को 221 वोट ही मिले थे। 19वें राउंड में 534 औ 413 वोट गिने गए। 29वें राउंड में 817 वोट एसआरएस को और 629 वोट अभिषेक कोचर को मिला। आखिरी रांड 41 में सौभाग्य रंजन साहू को 1183 और कोचर को 935 वोट मिला।
रात 12.35 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। युवा अधिकारी खुशी से उछल पड़े। अबीर-गुलाल उड़ाए गए। जश्न का माहौल बना। सेल्फी लेने वालों का जोश हाई था। बता दें कि साल 2014 बैच के अधिकारियों की संख्या करीब 250 है। जीत का अंतर भी इतना ही आ रहा है। युवाओं अधिकारियों के साथ सीनियर आफिसर्स का भी एसआरएस को सहयोग मिला है। वहीं, वर्क्स एरिया से होने का असर भी दिखा। पूरा समर्थन मिला।
जीत के बाद पहली बार सूचनाजी पर बोले एसआरएस
1. ओए के फंड को लेकर पारदर्शिता
2. वर्क्स एरिया में साफ-सुथरे बाथरूम, बेहतर सुविधा
3. नाइट कैंटीन की सुविधा और हाइजिन फूड की व्यवस्था
4. ओए मेडिक्लेम को बेहतर कराना
5. 45 प्लस अधिकारियों का सालाना हेल्थ चेकअप अनिवार्य
6. माइंस और बीएसपी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती कराना।
7. माइंस में आवास आवंटन में पारदर्शिता लाना।
8. दूसरे महारत्न पीएसयू के तर्ज पर 2 साल पेड चाइल्ड केयर लीव