BSP SC-ST Association: भिलाई टाउनशिप में बनेगा अंबेडकर म्यूजियम, निर्माण कमेटी गठित, प्रबंधन संग बैठक

BSP SC-ST Association Ambedkar Museum to be Built in Bhilai Township Committee Formed Meeting with Management
  • भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न, डॉ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर म्यूजिम का निर्माण होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जीएम आइआर जेएन ठाकुर से मुलाकात की। अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृतव में एक प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के विषय पर चर्चा की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य) को एसोसिएशन के गतिविधियों, चलाए जा रहे सदस्ता अभियान एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं, विभागीय समितियों के गठन, कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग से प्राप्त सुझावों को अमल में लाते हुए एसोसिएशन की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election: जनरल सेक्रेटरी पर सुधीर रामटेके, विजय सैनी, कोषाध्यक्ष पर बरार व सौभाग्य रंजन, रोहित हरित भी मैदान में

Vansh Bahadur Vansh Bahadur

जेएन ठाकर-महाप्रबंधक (मानव संसाधन गैर संकार्य) से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा एसोसिएशन को प्रदत्त डॉ. आम्बेडकर भवन सेक्टर-6 हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न, डॉ बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को जन सामान्य के बीच पहुंचाने एवं भावी पीढ़ी में पढ़ने एवं सफलता हासिल करने के लिए सतत प्रयत्न करने के लिए प्रेरित करने हेतु डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय के निर्माण के लिए किए जा रहे सार्थक पहल के लिए धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: SESBF-सेल पेंशन ट्रस्ट एक साथ गैर कानूनी, जमा पैसा एनपीएस में डालने की तैयारी, फीडबैक ले रहा SAIL

प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जेएन ठाकुर महाप्रबंधक, (मानव संसाधन गैर संकार्य) को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही।

ये पदाधिकारी बैठक में रहे मौजूद

प्रतिनिधि मडल में एसोसिएशन की ओर से कोमल प्रसाद अध्यक्ष, विजय कुमार रात्रे, महासचिव, चेतन लाल राणा, कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल कुमार खेलवार, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। भिलाई इस्पात सयत्र प्रबंधन की ओर से प्रियंका मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक, आईआर, शशांक राव सहायक प्रबंधक, आई आर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: अधिकारियों के स्टील क्लब के सचिव को कर्मचारियों के इस्पात क्लब का बनाया अध्यक्ष, हंगामा शुरू, सांसद तक पहुंचा केस