संविधान की कसम खाकर BSP SC/ST Employees Association की वेबसाइट लांच, ED, SEFI चेयरमैन बने साक्षी

BSP SC/ST Employees Association website launched on Constitution Day, ED, SEFI chairman present
इस्पात क्लब सेक्टर 5 भिलाई में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे।
  • संगठन के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC ST Employees Association) की वेबसाइट लांच कर दी गई है। संविधान दिवस के खास मौके पर यादगार काम को मूर्तरूप दिया गया। बीएसपी के ईडी पीएंडए पवन कुमार और सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर इसके साक्षी बने।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

महासचिव विजय कुमार ने जानकारी दी कि संगठन के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। संविधान दिवस के अवसर पर इस्पात क्लब सेक्टर 5 भिलाई में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार के आतिथ्य में भारतीय संविधान भारतीय महिलाओं के मुक्तिदाता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिए यह देश पर उपकार था। उन्होंने हमारे लिए शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो का संदेश दिया है। हमारे लोगों के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि शिक्षा से मानसिक विकास के साथ-साथ स्वाभिमान व विवेक जागृत होता है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भारतीय संविधान देश को प्रत्येक विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रखने में सक्षम है। भारतीय संविधान ने महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर अधिकार दिया है, जिससे महिलाएं आज घर से बाहर अपनी प्रतिभा दिखा पा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

त्रिभुवन दास अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर में अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा संविधान कल्याणकारी राज्यों के बारे में राज्य नीति निर्देशक तत्वों की व्याख्या करता है।

बीएसपी एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC ST Employees Association) के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी पाठ पढ़ाता है। हमें अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक रहना है। अपने छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करना है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

मिनी माता सम्मान से ये सम्मानित

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पार्वती को मिनी माता सम्मान से अलंकृत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी, कमल कुमार टंडन-महाप्रबंधक बीएसपी, श्यामलाल नेगी-सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, बहादुर जैसवार-अध्यक्ष गुरु रविदास समाज संघ भिलाई, पुष्पा मैरिसा-अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग, प्रशांत कुर्रे-अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग, एमआर ठाकुर-अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग ने भी अपने विचार रखें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

विजय कुमार रात्रे की पुस्तक ज्ञान सूर्य डॉ आंबेडकर प्रश्नोत्तरी का विमोचन

संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने संगठन की वेबसाइट लांच किया। संगठन के महासचिव विजय कुमार रात्रे द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान सूर्य डॉ आंबेडकर प्रश्नोत्तरी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विधिक सहायता प्रकोष्ठ एवं सलाहकार मंडल का भी घोषणा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

प्रतियोगाताओं के विजेताओं के नाम पढ़िए

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपोटी के छात्र-छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता के लिए कुमारी रुक्मणी प्रथम, कुमारी डेमिन द्वितीय, कुमारी लोशिका तृतीय, कुमारी नैना महंत सांत्वना पुरस्कार एवं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए कुमारी पायल ठाकुर प्रथम, कुमारी मौसमी चक्रधारी द्वितीय, कुमारी इशा कोसरिया तृतीय, सांत्वना पुरस्कार में हर्ष बंजारे, कुमारी सरोज कोसरिया, मधु पटेल को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

साथ ही उदय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए भूमिका साहू-प्रथम, प्रसिद्ध मंढरिया द्वितीय, ज्योति देवांगन तृतीय एवं सांत्वना में चंद्रकला वर्मा, रुचिता कृपाल कीर्ति कुशवाहा, दीप्ति हलधर बरखा वर्मा अनुपम सिंह राजपूत, हेमा धुर्वे को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

संविधान दिवस के कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

अधिवक्ता त्रिभुवनदास, प्रशांत कुर्रे, एमआर ठाकुर, कमल कुमार टंडन-महाप्रबंधक, सुधीर रामटेके-उप महाप्रबंधक, श्यामलाल नेगी, औद्योगिक संबंध विभाग से रोहित हरित-सहायक महाप्रबंधक, प्रकाश बंसोड़, संतोष तिवारी, चेतन लाल राणा, अनिल कुमार खेलवार, कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, रमेश चंदवानी, परमेश्वर लाल, ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालिदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, नरेश चंद्र, एमएल राय, धर्मपाल, जितेंद्र कुमार भारती, मुक्तावन आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी