-
सेक्टर-9 चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी।
-
Urologist, Cardiologist, Neurosurgeon के कारण यह अस्पताल रिफरल सेंटर बना।
-
अस्पताल में सहायक स्टाफ, फार्मासिस्ट, नर्सों की कमी से सेवाओं में आए दिन अव्यवस्था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी-एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृतव में एक प्रतिनिधिमंडल सेक्टर-9 के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए) डॉ. एम रवीन्द्रनाथ से भेंट किया।
ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा
एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित अस्पतालों में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के चिकित्सको, नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के खराब ग्रेडिंग, समय पर पदोन्नति नहीं मिलने पर विस्तार से चर्चा किये।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद व महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि सेक्टर-9 चिकित्सालय में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारियों, चिकित्सकों को पिछले कई सालों से खराब ग्रेडिंग दिया जा रहा है, जिसके कारण से उनका समय पर पदोन्नति नहीं हो पा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट
जबकि उनके कनिष्ठ चिकित्सकों को पदोन्नति दी गई है। इस समस्या का समाधान प्रबंधन को करना होगा। इसके साथ ही सेक्टर-9 चिकित्सालय में जीवन रक्षक दवाईयों सहित रोजाना ली जाने वाली दवाईयों की भी भारी कमी है।
सेक्टर-9 चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी खास कर Urologist, Cardiologist, Neurosurgeon के कारण यह अस्पताल रिफरल सेंटर की तरह कार्य कर रहा है। अस्पताल में सहायक स्टाफ, फार्मासिस्ट, नर्सों की कमी के कारण चिकित्सा सेवाओं में आए दिन अव्यवस्था देखी जाती है. जिससे मरीज एवं उनके परिजन परेशानी उठाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे
कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए) सेक्टर-9 ने उपरोक्त सभी समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना एवं संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जो भी समस्या एसोसिएशन द्वारा बताई गई है उसका त्वरित निराकरण हेतु उचित पहल की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो टाउनशिप में अब विज्ञापन का ठेका, BSL की होगी कई करोड़ की कमाई
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन की ओर से कोमल प्रसाद अध्यक्ष, महासचिव विजय कुमार रात्रे, चेतन लाल राणा, कार्यकारी अध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी उपाध्यक्ष, अनिल कुमार खेलवार कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मान डॉ एम रवीन्द्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ सौरभ मुखर्जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. उदय धाबर्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं आई आर एवं सी एल सी से विकास चंद्रा, मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे।