SAIL बोनस पर BSP में हंगामा, प्लांट के अंदर भिड़ गए कर्मचारी और BAKS महासचिव, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की

bsp-workers-clashed-inside-the-plant-over-sail-bonus-with-baks-general-secretary-and-employees-exchanging-verbal-abuse-and-pushing
  • एससी-एसटी वर्ग से आने वाले आरएमपी-2 के कर्मचारी यशवंत कुमार की ओर से मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बोनस को लेकर अब मामला हिंसक होता दिख रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के बीच सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने का दौर गाली-गलौज में तब्दील हो गया। आरएमपी-2 के कर्मचारी और भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ के महासचिव के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्लांट के अंदर ही गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई।

कार्यस्थल पर मौजूद वरिष्ठ कर्मचारियों व अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। बीएकेएस के महासचिव के खिलाफ मौखिक शिकायत आरएमपी-2 के जीएम इंचार्ज बीएस ओगले से की गई है। वहीं, उच्च प्रबंधन भी मामले को गंभीरता से ले रहा है। समाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस से बवाल, भिलाई में 24 को CITU-BAKS उतर रहा सड़क पर, रैली, जूते की माला, कालिख पोतने का इंतजाम

सोशल मीडिया से प्लांट तक हुए हंगामे पर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के महासचिव अभिषेक सिंह ने सूचनाजी.कॉम से कहा-कुछ अफवाह फैलाई गई है कि मैं शराब के नशे में प्लांट के अंदर जाकर हाथापाई की। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। हां, आम कर्मचारी से सोशल मीडिया पर बहस हो रही थी। इसको लेकर कर्मचारी ने अपशब्दों का प्रयोग कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SRU रामगढ़ के कर्मचारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर जीएम कार्यालय में तोड़फोड़, 4 अफसरों की बची जान

वाट्सएप काल करके मुझसे गाली-गलौज किया था। ऐसे में उसे कैसे छोड़ दिया जाएगा। मैं उस कर्मचारी को सिविक सेंटर में बुला रहा था, तो कर्मचारी ने कहा-मां का दूध पिए हो तो आरएमपी-2 में आओ। मैं चूड़ी पहनकर बैठा नहीं हूं। आरएमपी 2 में गया और समझाकर आया हूं। मारपीट नहीं हुआ है। गाली देकर चला आया। बोलकर आया हूं, बाहर मिलोगे तो छोड़ेंगे नहीं…।

बीएसपी के अधिकारियों के मुताबिक एससी-एसटी वर्ग से आने वाले आरएमपी-2 के कर्मचारी यशवंत कुमार की ओर से मौखिक शिकायत दर्ज कराई गई है। शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था। शनिवार शाम को आरएमपी 2 में हंगामा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सीबीटी बैठक से पहले 25 को देशभर के पेंशनभोगी ईपीएफओ कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

बिहार वाट्सएप ग्रुप में कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि दोनों पक्षों के बीच काफी तकरार हुई। औकात देखने और दिखाने तक की बात हो गई थी। यूआरएम में कार्यरत अभिषेक सिंह अपने साथियों के साथ आरएमपी-2 में गए थे, जहां काफी हंगामा हुआ था।