बायोमेट्रिक के खिलाफ BSP Workers Union ने डायरेक्टर इंचार्ज से लगाई गुहार, NJCS यूनियनों की खोली पोल

BWU ने कहा-एनजेसीएस यूनियनों की कार्यप्रणाली हमेशा से कर्मचारी विरोधी रही हैl दिल्ली में प्रबंधन के साथ हां में हां मिलाने वाले नेता भिलाई में घड़ियाली आंसू बहाते हैंl

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का विरोध करते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को आईआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन की ओर से कहा गया है कि संयंत्र कर्मचारी वर्षों से अपने पसीने की बदौलत कंपनी को रिकार्ड उत्पादन के साथ लगातार लाभदायक बनाए हुए हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों की कम्पनी के प्रति निष्ठा पर शंका करते हुए बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम कर्मचारियों के ऊपर थोपा जा रहा हैl

यूनियन ने कहा की प्रबंधन मेहनतकश कर्मचारियों के बकाया मुद्दों पर चर्चा नहीं करती, कर्मचारियों के कई ऐसे पेंडिंग मुद्दे हैं जो आज तक चर्चा में नहीं आएl यूनियन ने कहा कि प्रबंधन पहले कर्मचारियों के जनवरी 2017 से मार्च 2020 तक के बकाया 39 महीने के एरियर का स्पष्टीकरण देते हुए निपटारा करेंl

ये खबर भी पढ़ें : NPS और Mutual Funds में बेहतर कौनयहां रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं कॉर्पस का एक हिस्सा

नाइट शिफ्ट एलाउंस जो बायोमेट्रिक अटेंडिंग सिस्टम के शर्तों के साथ में 180 निर्धारित किया गया है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन उसको मान्य नहीं करते हुए प्रबंधन से आग्रह करती है बिना किसी शर्त के कर्मचारियों को 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रात्रि पाली भत्ता दिया जाएl

हाउस रेंट अलाउंस पिछले वेतन समझौते से ही पेंडिंग

यूनियन का कहना है कि हाउस रेंट अलाउंस पिछले वेतन समझौते से ही पेंडिंग में पड़ा हुआ है, जिस पर किसी तरह की प्रबंधन की ओर से चर्चा नहीं की जा रही हैl उसके ऊपर चर्चा की जाए और वर्तमान बेसिक का 20% एचआरए कर्मचारियों को मिलना चाहिएl

कर्मचारियों की हमेशा से शिकायत यूनियन को मिलती आ रही है कि आवास की स्थिति बहुत ही खराब है, मेडिकल सुविधाओं में लगातार गिरावट आ रही है l इसलिए प्रबंधन कर्मचारियों के लिए सर्व सुविधायुक्त आवास एवं मेडिकल सुविधा में सुधार करने के लिए ठोस कार्य रणनीति बनाएंl

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ गले फंसा बायोमैट्रिक, INTUC ने कहा-फुल NJCS में पलटेंगे फैसला

एडब्लूए राशि का भुगतान नहीं हो रहा

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर काम करने वाले ठेका श्रमिकों को एडब्लूए राशि का भुगतान ठेकेदारों द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसलिए प्रबंधन इसमें पहल करते हुए यह सुनिश्चित करे कि बीएसपी में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को पूरे एडब्ल्यूए के साथ नियमित वेतन का भुगतान होl

पेंडिंग मामला हल हो, बीएसपी वर्कर्स यूनियन करेगा समर्थन

यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने कहा कि प्रबंधन बीएसपी वर्कर्स यूनियन की उक्त मांगों को पहले पूरा करें, उसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र एवं उसके कर्मचारियों के हित में प्रबंधन जो भी निर्णय लेगा बीएसपी वर्कर्स यूनियन उसका पूरा समर्थन करेगीl

सहायक महासचिव सुभाष चन्द्र महाराणा ने कहा कि एनजेसीएस यूनियनों के नेता दिल्ली में प्रबंधन के साथ समझौता करके भिलाई में कर्मचारियों के बीच दिखावे के लिए प्रबंधन के साथ समझोते के विरोध का नाटक बाजी करते हैं। इससे कर्मचारियों का मनोबल टूटता है तथा उनकी भावनाएं आहत होती हैंl

एनजेसीएस नेताओ पर यूनियन का गुस्सा

सहायक महासचिव संदीप सिंह ने कहा कि एनजेसीएस की सब कमेटी बैठक में जब बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के शर्तों के साथ रात्रि पाली भत्ता 180 पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे। उस समय इन स्थानीय नेताओं ने अपने केंद्रीय नेताओं का विरोध क्यों नहीं कियाl अब एग्रीमेंट हो जाने के बाद भिलाई में इस तरह का नाटक बाजी करने का कोई औचित्य नहीं रह गया हैl

भिलाई टाउनशिप की समस्याओं पर ध्यान दीजिए

यूनियन के सहायक महासचिव लुमेश कुमार ने कहा कि एनजेसीएस यूनियनों की कार्यप्रणाली हमेशा से कर्मचारी विरोधी रही हैl दिल्ली में प्रबंधन के साथ हां में हां मिलाने वाले नेता भिलाई में आकर कर्मचारियों के बीच घड़ियाली आंसू हमेशा से बहाते रहे हैंl

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हलजानें पूरी डिटेल

सहायक महासचिव राजेश कांत फिरंगी ने कहा कि बरसात आने का पूर्वानुमान हो चुका है। लेकिन कर्मचारियों के आवासों पर टार फेल्टिंग का काम जिस गति से होना चाहिए अभी तक नहीं हो रहा हैl परिणाम यही होगा कि किसी न किसी कर्मचारी के छत का छज्जा गिरेगा। छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होगीl इसलिए प्रबंधन को चाहिए कि समय रहते कर्मचारियों के आवासों की पूर्ण मरम्मत हो जानी चाहिएl

बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने वाले

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, सहायक महासचिव सुभाष चंद्र महाराणा, राजेश कांत फिरंगी, लुमेश कुमार, संदीप सिंह, सचिव धनंजय कुमार गिरी, कार्यकारिणी सदस्य रुकमंद राव आदि उपस्थित थेl

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी