SAIL E0 परीक्षा की गड़बड़ी ठीक करने वाले ईडी का आभार जताने पहुंचे BSP वर्कर्स यूनियन नेता, खोला समस्याओं का पिटारा

  • यूनियन ने सोडेक्सो राशि जल्द से जल्द कर्मचारियों को रिलीज करने की मांग की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाईस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेडसेल (SAIL) में ई-0 की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को पकड़ने वाले पवन कुमार का स्वागत करने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी शनिवार को उनके कार्यालय पहुंचे। बीएसपी के ईडी पीएंडए पवन के साथ पहली आधिकारिक बैठक में यूनियन नेताओं ने उनका आभार जताया और साथ ही कई समस्याओं का पिटारा खोल दिया। बता दें कि पवन कुमार बोकारो स्टील प्लांट में सीजीएम पर्सनल थे। उन्हीं के कार्यकाल में खामी पकड़ी गई थी। परीक्षा का रिजल्ट निरस्त किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, सेल्फी और बनानी हो Reels तो आइए भिलाई टाउनशिप

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी पीएंडए पवन कुमार से मुलाकात की। भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित एवं ठेका श्रमिकों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कर्मचारियों की बात सुनने के बाद ईडी पीएंडए ने भी कर्मियों के समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास के लिए यूनियन को आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  दुर्ग जिले के कुम्हारी में मर्डर, सतनामी समाज भड़का, 3 हिरासत में

प्रतिनिधि मंडल में यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता,महासचिव खूबचंद वर्मा, शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, मनोज डडसेना, विमल कांत पांडे, आशीष श्रीवास्तव, सुशीला नायर, ओंकेश्वरी देवांगन, सौरभी, राजकुमार सिंह, कृष्णा मूर्ति, रविंदर, धनंजय गिरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ पुलिस को फायरिंग रेंज, साइबर थाना, ट्रांजिट हॉस्टल और नई गाड़ियों की सौगात, मिली एक साथ

यूनियन ने ई-जीरो (E-0) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को ठीक कर पुनः निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराने के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस: छत्तीसगढ़ के डाकघरों में बिक रहा 25 रुपए में 5 लाख तिरंगा

साथ ही यूनियन ने मांग रखी कि ठेका श्रमिकों को भी संयंत्र के अंदर अपनी गाड़ी से जाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे उन्हें अपने विभाग तक लंबी दूरी पैदल यात्रा करने से निजात मिले। इसके अलावा यूनियन ने सोडेक्सो राशि जल्द से जल्द कर्मचारियों को रिलीज करने की मांग की गई है।