Suchnaji

SAIL BSP स्कूलों के बच्चों का बधाई-अलंकरण समारोह, CGM के हाथों मिला अवॉर्ड

SAIL BSP स्कूलों के बच्चों का बधाई-अलंकरण समारोह, CGM के हाथों मिला अवॉर्ड
  • बीएसपी विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai STeel plant) के शिक्षा विभाग द्वारा बीएसपी (BSP) में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए ‘बधाई एवं अलंकरण समारोह’ का आयोजन भिलाई विद्यालय सेक्टर-02 के सभागार में किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अब गई नौकरी, संघ लोक सेवा आयोग एक्शन में, होगी FIR

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) जेवाई सपकाले उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा विभाग) शिखा दुबे उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न बीएसपी विद्यालयों के प्राचार्य सुमिता सरकार, रुबि बर्मन, उर्वशी साहू समेत अन्य विद्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 Live: रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ का बजट, गठबंधन का असर, बिहार-आंध्र प्रदेश को खास पैकेज

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जेवाई सपकाले ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों को सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने में माता-पिता, भाई-बहन और शिक्षकों का योगदान एवं मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक होता है। भविष्य में भी मेहनत और लगन से सफलता की नई ऊंचाइयों को छूना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2024 आते ही शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा, SAIL, CIL, JSW, ONGC, अडानी-अंबानी का शेयर भाव धड़ाम

विशिष्ट अतिथि शिखा दुबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रतिभा किसी विशेष व्यक्ति की मोहताज नहीं होती, यह प्रत्येक व्यक्ति में निहित होती है, बशर्ते उन्हें कुम्हार जैसे कोमल हाथों से संवारा जाए और कारीगर की तरह तराशा जाए, ताकि उसे सुंदर आकार में ढाला जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST,  LIC पर ये मांग

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। तत्पश्चात मेधावी छात्रों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सतीश मिश्रा और महुआ चटर्जी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित कुछ छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये।

ये खबर भी पढ़ें: Rashtriya Ispat Nigam Limited: आयकर कटौती, छूट के बारे में Income Tax Department ने दिए RINL के अधिकारियों-कर्मचारियों को टिप्स

इस अलंकरण समारोह में बीएसपी के विभिन्न स्कूलों से कुल 22 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ईएमएमएस सेक्टर-9 से दिव्या मिश्रा, उजमा परवीन, नलिनी डड़सेना, अनुपमा घोषाल, इशिता गुप्ता, अंतरिक्षा, जी मेघना, सोहम साहू, रूद्र दूबे तथा ईएमएमएस रुआबांधा से अंकिता नायक, बी कार्तिक, श्रेया लेंका, आकृति सिंह, स्मृति वर्मा, स्तुति सिन्हा, रितु यादव को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अब गई नौकरी, संघ लोक सेवा आयोग एक्शन में, होगी FIR

इसके अलावा बीआईवीवी सेक्टर-11 से आयशा, योगिता कौशिक, तान्या, इशिका तथा ईएमएमएस सेक्टर-5 से मोनालिसा राय सहित ईएमएमएस सेक्टर-1 से दक्ष सोनी को सम्मानित किया गया।

इस समारोह के सफल आयोजन में उप प्रबंधक (शिक्षा) विभा रानी कटियार का विशेष सहयोग रहा। भिलाई विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संगीता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार साहू, राजेश कुमार गुप्ता, निशि शिवप्पा, एस के साहू, वंदना, सविता धपवाल, राजेश साहू, नेहा, यास्मीन, अर्पिता दास, सुनील समेत समस्त शाला परिवार का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौज, देख लेने की धमकी, मामला गरमाया

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117