बीएसपी के एससी-एसटी कार्मिकों की विदाई, एसोसिएशन के विस्तार की बात आई

Celebration on Retirement of BSP SC-ST Personnel Association Expanding Rapidly
  • डॉ आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर 6 में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन डॉ आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में आयोजित किया गया।

कोमल प्रसाद ने कहा कि आज हमारा एसोसिएशन अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच पहुंच रहा है। बड़े ही उत्साह से हमारे एम्पलाइज एसोसिएशन से जुड़ रहे है। अपनी बातें, समस्याएं एवं सुझाव रख रहे हैं।

Vansh Bahadur

एसोसिएशन अपने वर्गों के लोगों के हितार्थ एवं उनके सम्मान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने शिक्षा, सामाजिक परिस्थिति, आर्थिक उन्नति, हक अधिकार एवं आत्म सम्मान के लिये जागरूक रहना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में

विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतनलाल राणा, पंचराम बजारे, राकेश कुमार एवं हेमंत भुआर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी।

सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के श्रमवीर पंचराम, जूनियर इजीनियर, मैकेनिकल मेंटेनेस से तथा राकेश कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीबीसी प्रचालन को अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफल से स्वागत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या

साथ ही जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाली, श्रमवीरों के जीवन संगिनी का भी इस सम्मान समारोह मे पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह में चार चांद लगाते हुए तथागत म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों में अनिल साखरे, धनजय मेश्राम, नीतू डोगरे, कमल मेश्राम, अरूण जामुलकर, सुनीता सुखदेवे, अनिता जामुलकर, प्रवीण डोंगरे, सविता मेश्राम, संगीता मेश्राम, देवानंद मेश्राम ने अपनी सुमधुर आवाजों में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अत्यंत आकर्षक एवं यादगार बना दिया।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व DIC BK Tiwari सीटू दफ्तर में बोले-प्रोडक्शन होगा 9.2 एमटी, रिटायरमेंट के बाद भी BSL का देंगे साथ

कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसांद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कार्यकारणी सदस्य श्री एम एम राय, धरमपाल, जीतेन्द्र कुमार भारली, घरम पाल, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य सहित बड़ी संख्या में लोग के उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव