भिलाई में ये बजा रहे BHU का डंका, एलुमनी में जुटीं हस्तियां, DIC अनिर्बान दासगुप्ता, IIT Bhilai के डायरेक्टर बने हिस्सा

celebrities-join-bhu-alumni-dic-anirban-dasgupta-director-of-iit-bhilai-become-part
भिलाई स्टील प्लांट समेत अन्य उद्योगों और संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों का जमावड़ा रविवार को हुआ।

शुभारंभ वरिष्ठ सदस्य द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की स्थापना 1916 में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। यहां से पढ़ाई करने वाले दुनिया भर में प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। भिलाई स्टील प्लांट समेत अन्य उद्योगों और संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों का जमावड़ा रविवार को हुआ।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एलुमनी एसोसिएशन, भिलाई चैप्टर अपने गौरवशाली विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए केएच मेमोरियल स्कूल वैशाली नगर भिलाई में कार्यक्रम हुआ।

फन गेम खेला गया। कैटवॉक किया गया। बीएचयू का स्मरण सुनाया गया। बीएचयू पर क्वीज शो हुआ। 1993 बैच के राजीव गुप्ता की लिखी पुस्तक वितरित की गई। केके झा के संयोजन में एलुमनी कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व सीजीएम सेट राजीव वर्मा-अध्यक्ष, संजय कुमार, ओम प्रकाश भट्ट, विशाल शुक्ला, ऋतु शर्मा, मनीषा भट्ट, नीतू बंसल, सुदेशना सेन गुप्ता, ऋचा कुमार की भूमिका खास रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सदस्य द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कराओके शो ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। बीएचयू के योगदान पर चर्चा की गई। इसमें विश्वविद्यालय के महान इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

बीएचयू के पूर्व छात्र भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता और आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके अलावा केपीएस के डायरेटर आशुतोष त्रिपाठी, उद्यमी अरविंद जैन, एएन सिंह, सुभाष अग्रवाल, सीजीएम प्रोजेक्ट राजीव श्रीवास्तव, सीजीएम एसआरयू विशाल शुक्ला, बीएसपी रेल मिल के पूर्व जीएम भरत लाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर प्रमोद राय, डॉ नवीन राम दारुका, डॉ अनुप गुप्ता, पूर्व महापौर डॉ एसके. तामेर, एसपी. त्रिलोक बंसल, मुनिश गोयल, प्रमोद कुमार, आर.के. मंगल, लक्ष्मण सिंह, माधुरी मेनन, विभा सिंह, विभा झा, ऋचा कुमार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।