Suchnaji

CG News: हादसे में 19 मजदूरों की मौत, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जली चिताएं, आश्रित को 5 लाख, घायलों को 50 हजार

CG News: हादसे में 19 मजदूरों की मौत, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जली चिताएं, आश्रित को 5 लाख, घायलों को 50 हजार
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतकों के परिजनों से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की।

सूचनाजी न्यूज, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कोहराम मचा हुआ है। शोक का माहौल है। सड़क हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो चुकी है। मजदूरों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में इरान के राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक, आधा झुकेगा झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना (fatal road accident) में हुए सेमहरा गांव के 19 मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा। ग़ौरतलब है कि अनियंत्रित होकर गड्डे में पलटे पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे, जो जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पहुंचने से पहले ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट, सभी घायल हॉस्पिटल शिफ्ट, परिजनों को मिला मुआवजा, जांच का आदेश

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तत्काल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। इस दुर्घटना में 19 लोगों की मृत्यु हुई थी। घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मोबाइल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) को मृतकों के परिजनों से बातचीत करवाई। मुख्यमंत्री साय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की व घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर: Iron Ore Pellets के लिए एमओयू साइन, बढ़ेगा प्रोडक्शन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117