Chhattisgarh Assembly Election 2023: दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीट के लिए EVM, वीवीपैट की जांच शुरू

  • ईसीआईएल हैदराबाद के 12 इंजीनियर के दल प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच कर कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। विधानसभा चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम तैयार किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा के लिए जिला स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से प्रारंभ है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL NEWS: MGB, पर्क्स, HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर CITU का यलगार, 16 को धरना और 28 जून को प्रदर्शन, RINL भी साथ

जांच प्रक्रिया 27 जून 2023 तक की जाएगी। उक्त जांच ईसीआईएल हैदराबाद के 12 इंजीनियर के दल प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच कर कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण किया। उन्होंने जांच कर रहे ईसीआईएल के इंजीनियरों से इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का बारिकी से जांच करने कहा।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant में भीषण हादसा, मजदूर झुलसा

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके.दुबे एवं नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर लवकेश ध्रुव एवं अन्य अधिकरी भी मौजूद थे। वेयरहाऊस में कंट्रोल यूनिट 2079, बैलैट यूनिट 3434 और वीवीपैट 2279 सुरक्षित रखें गए है। प्रथम स्तरीय जांच कर यह कार्य 27 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। एफएलसी कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हो रहें है। जांच के दौरान सरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है।