Chhattisgarh Assembly Election Result 2023: दुर्ग के पाटन में सीएम भूपेश बघेल, भिलाई से देवेंद्र, वैशालीनगर से रिकेश की बढ़त जारी, वोरा, ताम्रध्वज साहू, निर्मल कोसरे फंसे

  • कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल 9वें राउंड तक 47,051 और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल को 41,453 वोट मिले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5598 वोट से आगे निकल चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट: सीजी की हाई प्रोफाइल सीट पाटन से सीएम भूपेश बघेल सांसद विजय बघेल से काफी आगे निकल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा सीट में 9वें राउंड  का परिणाम आ गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल 9वें राउंड तक 47,051 और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल को 41,453 वोट मिले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5598 वोट से आगे निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल 8वें राउंड तक 4401 वोट से आगे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

दूसरी ओर दुर्ग जिले के ही अहिवारा में आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की बढ़त भी बरकरार है। कोर्सेवाड़ा को 45378 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को 37555 मत मिले। इस तरह डोमन लाल कोर्सेवाड़ा 7823 वोट से आगे चल रहे हैं। वह सातवें राउंड में 3992 वोट से आगे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

भिलाईनगर सीट का हाल

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। कड़े मुकाबले में भिलाईनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने बढ़त बना ली है। 6 रांउड में भिलाई नगर सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव 25788 और भाजपा के प्रेमप्रकाश पांडेय को 23, 532 वोट मिल चुका था। इस तरह 2256 वोटों से देंवेंद्र यादव आगे निकल चुके हैं। इससे पहले  पांचवे रांउड में देवेंद्र यादव 1670 वोट से आगे चल रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छापेमारी से तहलका मचाने वाली ED के ऑफिस में ही पड़ी रेड, बड़ा अफसर रिश्वत लेते धराया

वैशालीनगर से बीजेपी की जीत पक्की

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की जीत पक्की है। 9वें राउंड में कांग्रेस के मुकेश चंद्राकर को 31177 और भाजपा के  रिकेश सेन को 49212 मत मिले। रिकेश 18 हजार 35 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर और दुर्ग शहर से अरुण वोरा बीजेपी के गजेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे ये सामान, इलेक्शन कमीशन की हरी झंडी