CITU Union Election: यूनिवर्सल रेल मिल की कमान अब इनके हाथ, पढ़ें डिटेल

CITU Union Election Universal Rail Mills command is now in the hands of these officials Read Details
  • अर्जुन लाल श्रीवास ने आगामी 3 वर्षों के लिए यूनिवर्सल रेल मिल के विभागीय समिति हेतु पांच सदस्यों का नाम रखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के यूनिवर्सल रेल मिल का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से अर्जुन लाल श्रीवास को सम्मेलन अध्यक्ष चुना गया।

सम्मेलन की शुरुआत में सुदामा प्रसाद महिलांगे ने 3 वर्ष में यूनिवर्सल रेल मिल के अंदर यूनियन द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथियों ने रिपोर्ट पर चर्चा करने के पश्चात सर्वसम्मति से रिपोर्ट पारित किया।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में

सुदामा महिलांगे संयोजक एवं ललित उपसंयोजक चुने गए

अर्जुन लाल श्रीवास ने आगामी 3 वर्षों के लिए यूनिवर्सल रेल मिल के विभागीय समिति हेतु पांच सदस्यों का नाम रखा, जिसे सम्मेलन में उपस्थित साथियों से राय लेने पर सभी साथियों ने उक्त समिति को सर्वसम्मति से चुन लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या

तत्पश्चात सुदामा महिलांगे को संयोजक एवं ललित कुमार यादव को उप संयोजक के लिए प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी साथियों ने एक स्वर में सहमति दी। समिति के अन्य सदस्य अर्जुन लाल श्रीवास, उदय मोहन एवं नारायण प्रसाद कुर्रे हैं। तत्पश्चात जोनल सम्मेलन हेतु सात प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया जिसमें सुदामा प्रसाद महिलांगे, ललित कुमार यादव, अर्जुन लाल श्रीवास, उदय मोहन, नारायण प्रसाद कुर्रे, दीपक कुमार एवं अरविंद भारती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व DIC BK Tiwari सीटू दफ्तर में बोले-प्रोडक्शन होगा 9.2 एमटी, रिटायरमेंट के बाद भी BSL का देंगे साथ

संघर्षों से भरा है यूनिवर्सल रेल मिल का सफर

महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा-यूनिवर्सल रेल मिल के अस्तित्व में आने के बाद से हर छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए सीटू को संघर्ष करना पड़ा है टॉयलेट, रेस्ट रुम, पीने का पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यूनियन ने चिट्ठियां देकर उसे हासिल करने के लिए बार-बार प्रबंधन के साथ बैठक किया। तब जाकर छोटी-छोटी सुविधाएं हासिल हो पाई। लंबे संघर्ष के बाद नए इंसेंटिव कोड को हासिल करने में कामयाबी मिली अभी भी बहुत से मुद्दे का समाधान होना बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव

भारत के पटल पर विशेष छाप छोड़ रहा है यूनिवर्सल रेल मिल

रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थापित हुए यूनिवर्सल रेल मिल उच्च गुणवत्ता के साथ लॉन्ग रेल बनाते हुए भारतीय रेलवे को सप्लाई कर रहा। रेल भारत के पटल पर विशेष छाप छोड़ रहा है। यह यूनिवर्सल रेल मिल सीमित मात्रा में ही सही हेड हार्डेड रेल भी बनाकर भारतीय रेलवे को सप्लाई कर रहा है, जो की संयंत्र के लिए गौरव का विषय है।

ये खबर भी पढ़ें: भावी डीआइसी का बतौर ईडी वर्क्स बोकारों में स्वागत, BSOA पदाधिकारियों ने सेफ्टी, प्रोडक्शन पर ये कहा…