सीएम भूपेश बघेल का भिलाई दौरा: तारा मंडल, बीपीओ सेंटर संग टाउनशिप व पटरीपार को देंगे ये सौगात

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 19 सितंबर को करेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 4 खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित बीपीओ सेंटर, इंडोर स्टेडियम खुर्सीपार का 3 बजे लोकार्पण करने के पश्चात नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 01 में विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण तथा आभार सम्मेलन में भाग लेगें।

इसके बाद मुख्यमंत्री नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण, पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का अनावरण तथा शहीद स्मृति का लोकार्पण कर शहीद परिवार को सम्मानित करेगें।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा: SAIL प्लांट के मंदिरों में सांसद, विधायक और डायरेक्टर इंचार्ज की हाजिरी, BSP-RSP के चंद्रयान में विराजे भगवान विश्वकर्मा, BSL में भी आस्था का मेला

जी.ई.रोड नेहरू नगर में निर्मित नेहरू तारा मण्डल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री करेगें। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डाक्टर शिव कुमार डहरिया, भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव, जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, अंत्यावसायी सहकारी समिति के उपाध्यक्ष नीता लोधी, क्रेडा सदस्य विजय साहू, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका