- कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी से वेकोलि संचालन समिति ने की भेंट।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Coal Minister G. Kishan Reddy) एवं केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) का वेकोलि मुख्यालय नागपुर आगमन हुआ। किशन रेड्डी और गडकरी ने कोल इण्डिया (Coal India) चेयरमैन तथा वेकोलि सीएमडी संग वेकोलि अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल
बैठक के बाद वेकोलि संचालन समिति सदस्य एवं कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बीएमएस तथा सीटू के संचालन समिति सदस्यों संग जी. किशन रेड्डी एवं नितिन गडकरी संग भेंट की।
इसके पश्चात केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने तीनों वेकोलि संचालन समिति सदस्यों संग कोल इण्डिया चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं वेकोलि सीएमडी जेपी. द्विवेदी जी की उपस्थिति में पृथक रूप से बैठक की।
शिवकुमार यादव ने कोयला मंत्री से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की…
1.) पॉवर हाउस (बिजली संयंत्र) (Power house) द्वारा वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स (Western Coalfields) से सरकारी दर (कम क़ीमत) पर कोयला ख़रीदा लिया जाता है। किंतु वही बिजली घर वेकोलि कंपनी को औद्योगिक दर पर बिजली देती है। इसलिए वेकोलि को बिजली घरों से औद्योगिक दर के स्थान पर कम दर पर बिजली प्रदान की जाए।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बायोमेट्रिक पर ALC Labour Court से बड़ी खबर, स्टैंडिंग ऑर्डर ने फंसाया पेंच
2.) माँग है कि किसानों से ज़मीन अधिग्रहण में बिना आधार के भिन्न-भिन्न प्रकार के नियम लगाकर किसानों को नौकरी नहीं दी जा रही है। उक्त बातों को संज्ञान में लेकर मंत्री ने कोल इण्डिया (Coal India) चेयरमेन एवं वेकोलि सीएमडी से कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून एवं कोल इण्डिया पॉलिसी को छोड़कर गूगल सर्वे आदि किसी भी प्रकार के आधारहीन नियम नहीं अपनाये जाएँगे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खादी कपड़ा खरीदने पर 25% की बंपर छूट
3.) शिवकुमार ने मंत्री के समक्ष माँग रखी कि वेकोलि में कंपनी का एक 100 बिस्तर का मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Multispeciality Hospital) बनाया जाए, ताकि कर्मचारियों को उसका लाभ मिल सके। मंत्री ने कोल इण्डिया चेयरमेन को इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब अब होगा पूरा, उम्र में 5 साल की छूट