सीवर लाइन निर्माण देखने पहुंचे आयुक्त, चोर ले जा रहे ढक्कन, कबाड़ियों पर भी हो FIR

Commissioner arrived to see the construction of sewer line, thieves were taking away the lids, FIR should be lodged against junk dealers too
  • चारों और कबाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने थाने में एफआईआर दर्ज कराने अधिकारियों को निर्देशित किए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar Palika Nigam Bhilai ) के जोन 4 शिवाजी नगर खुर्सीपार अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38, 39 एवं 42 में सिवरेज लाईन पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

निगम आयुक्त के साथ जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे भी थे। वहां सिवरेज लाईन पुनर्निर्माण का कार्य एजेंसी मेसर्स सी.बीजू द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त ने चल रहे सिवरेज लाईन के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किए। निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए विशेष सुझाव दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

आयुक्त पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देशित किये कि चल रहे कार्यों का निरीक्षण प्रतिदिन करते रहें। एजेंसी को दिए गए कार्य समय अवधि का पूर्णता से पालन करने निर्देशित किया गया। स्थल पर सिवरेज लाईन चेम्बर का ढक्कन अज्ञात लोगों द्वारा तोड़कर लोहा चोरी कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

चोरों द्वारा कबाड़ी का सामग्री खरीदने एवं बेचने वालो की मिली भगत से चोरी का लोहा खरीदी-ब्रिकी किया जा रहा है। संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों एवं कबाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने अधिकारियों को निर्देशित किए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, सहायक अभियंता प्रिया खैरवार, उपअभियंता चंदन निर्मल, चंद्रकांत साहू, जोन सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो टाउनशिप में अब विज्ञापन का ठेका, BSL की होगी कई करोड़ की कमाई