बोनस मीटिंग में हुई थी घाटे की बात, सेल वित्तीय वर्ष का रिजल्ट कुछ और ही बता रहा, भड़के कर्मचारी

Company's loss was claimed in the bonus meeting, SAIL financial year results were telling something else, employees got angry
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर कही मन की बात। सेल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की।
  • प्रथम छमाही में कंपनी ने 5593 करोड़ का एबिटा प्राप्त किया है।
  • पीबीटी 1127 करोड़ रुपए के साथ शुद्ध लाभ 844 करोड़ अर्जित किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने छमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कंपनी के परफार्मेंस की विस्तृत रिपोर्ट पर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) ने भी कई उम्मीदें जताई है। वहीं, कर्मचारियों की तरफ से कई सवाल उठा दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

सेल कर्मचारियों (SAIL Employee) ने वित्तीय वर्ष की छमाही रिपोर्ट पर तीखा जुबानी हमला बोला है। कर्मचारी कहते हैं कि प्रथम छमाही में कंपनी ने 5593 करोड़ का एबिटा प्राप्त किया है। साथ ही पीबीटी 1127 करोड़ रुपए के साथ शुद्ध लाभ 844 करोड़ अर्जित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

वहीं, बोनस/ASPLIS के समय कंपनी प्रमुख द्वारा लॉस होने की बात बताई गई थी, जो महज एक छलावा था और कुछ नहीं…। हम सभी को इस विषयों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: नई इकाइयों ने अप्रैल-अक्टूबर 2024 में किया बेहतरीन प्रोडक्शन

वहीं, एक अन्य कर्मचारी ने लिखा-सेल में कर्मचारियों संग भेदभाव का क्रमिक विकास हो रहा है। 1997 में नेताओं द्वारा बिना DA मर्ज वेज रिवीजन में भेदभाव की शुरुआत “एक प्रयोग” के तौर पर की। उस भेदभाव का बिना विरोध किए 2007 और 2012 में कर्मचारियों ने प्रथा और परम्परा के तौर पर स्वीकृति दी। नतीजा यह हुआ कि 2017 में भेदभाव का केंद्र हो गया। अब भी कर्मचारी न जगे तो निश्चित तौर पर 2027 में भेदभाव एक कानून का रूप ले लेगा।

ये खबर भी पढ़ें: वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव 2024: राउरकेला के मंच पर भारतीय नृत्य कला की झलक

सेल ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी और पहली छमाही के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व, EBITDA और बिक्री की मात्रा में पहली तिमाही की तुलना में वृद्धि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में छुटिटयों पर भेदभाव, कर्मचारियों को सीधा नुकसान, BSP और BAKS केस पर 28 नवंबर को RLC रायपुर करेंगे सुनवाई

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में पिछली तिमाही की तुलना में सुधार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: हड़ताल का साइड इफेक्ट, 4 सस्पेंड, 2 का सेलम ट्रांसफर, 26 को वार्निंग लेटर

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व, EBITDA और बिक्री की मात्रा में पहली तिमाही की तुलना में वृद्धि हुई है। हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि (वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही) की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कम प्रदर्शन सस्ते आयात और कीमतों में कमी जैसे कारकों से प्रभावित था।

ये खबर भी पढ़ें: WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित