बधाई हो: भिलाई में बनेगा 500 सीटर सेंट्रल लाईब्रेरी और रीडिंग जोन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना होगा आसान

Congratulations 500 seater central library and reading zone will be built in Bhilai preparation for competitive exams will become easier

रीडिंग जोन के माध्यम से 500-1000 युवा प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेगें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अब आपको बेहतरीन लाइब्रेरी की सुविधा मिलने जा रही है। भिलाई में 500 सीटर लाइब्रेरी की सौगात मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने में आपको काफी सुविधा मिलेगी।

नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में 500 सीटर सेंट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन का निर्माण 1142.28 लाख रुपए से किया जाएगा, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: फिटनेस के प्रति रुझान बढ़ाने बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली को जोड़ा ‘सेल सिक्योर’ से

रीडिंग जोन के माध्यम से 500-1000 युवा प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेगें। शेष राशि हेमचंद यूनिवर्सिटी के सी.एस.आर मद द्वारा प्रदाय किया जाना है, जिससे उसकी क्षमता 1000 सीटर हो जाएगी।
अत्याधुनिक लाईब्रेरी में बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए ही अधिकृत सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा।

प्रतिभागीयों को निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के एससी-एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग मत कीजिए खराब, इधर-सीजीएम ने स्वीकारा यहां है कुछ खामियां

सेंट्रल लाईब्रेरी के निर्माण से छात्रों को एक आरामदायक और शांत वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी। लाईब्रेरी में पर्याप्त जगह रहेगा, जहां छात्र बैठकर एकाग्र होकर पढ़ सकेगें। लाईब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, पत्रिकाएं और ई-संसाधन उपलब्ध रहेगा।

जहां छात्रों को अपने विषय के अलावा अन्य विषयों की भी जानकारी मिलेगी और उनके बौध्दिक क्षमता का विकास होगा। लाईब्रेरी प्रारंभ होने से भिलाई शहर के युवाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर अपनी अलग ही पहचान बनाएगें और भिलाई का नाम रोशन करेगें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार