भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने ठेका मजदूरों को नाइट शिफ्ट एलाउंस देने की मांग उठा दी है। कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 4 में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत 17500 ठेका श्रमिकों के कल्याण एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए चर्चा की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को संगठित करने एवं सदस्यता को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। उपाध्यक्ष सीपी वर्मा ने कहा कि बीएसपी के विभिन्न विभाग ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन एवं सीसीडी, सिंटरिंग प्लांट दो एवं तीन, एसएमएस-2, एसएमएस-3, प्लेट मिल, यूआरएम, बीआरएम, ओएचपी में अधिकांश कार्य, उत्पादन एवं रखरखाव मशीनों का प्रचालन एवं आउट सोर्स के अंतर्गत पूरा मशीनों, पुलपिट, क्रेन एवं इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को चाहिए Electric कार, स्कूटर और बाइक के लिए एडवांस