भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ठेका कंपनियों के माध्यम से रेनकोट उपलब्ध कराने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में हुई। बीएसपी के उत्पादन एवं रखरखाव में 70% योगदान देने वाले ठेका श्रमिकों ने अपनी समस्या रखी।
अध्यक्ष संजय साहू को श्रमिकों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले अधिकांश ठेका श्रमिकों को ठेका कंपनी द्वारा वेतन पर्ची एवं लीव कार्ड नहीं दिया जाता। जिसके कारण भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्धारित पूर्ण वेतन एवं छुट्टी नहीं मिल पाती हैं
जोरातराई गेट में किया जाए सुधार
भिलाई इस्पात संयंत्र में जोरातराई गेट नंबर 17, जहां से संयंत्र में कार्य करने वाले अधिकांश ठेका श्रमिक आते हैं। लेकिन वहां पर आने-जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता होने और सकरा होने के कारण भीड़ काफी लग जाती है। और बरसात एवं गर्मियों के दिनों में लोगों को पानी और गर्मी का सामना करना पड़ता है, जिससे काफी असुविधा होती है।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया
सभी ठेका श्रमिकों को दिया जाए रेनकोट
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का संयंत्र के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन सुविधा नहीं के बराबर दी जा रही है। जबकि तीनों शिफ्ट में ठेका श्रमिक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ठेका कंपनियों के माध्यम से रेनकोट उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि बरसात में सही समय पर कार्य क्षेत्र में और कार्य स्थल पर कार्य किया जा सके। ठेका श्रमिकों को 3700 एडब्ल्यूए की पूर्ण राशि एवं कैंटीन भत्ता, रात्रि भत्ता, साइकिल भत्ता, आवास भत्ता दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
ठेका श्रमिकों को मिले प्रोत्साहन पुरस्कार
संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिक मरम्मत और उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों के मनोबल बढ़ाने एवं उच्च उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाए।
अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र उच्च प्रबंधन से सभी विषयों पर चर्चा कर इन मांगों को अवगत कराया जाएगा। मांगों को पूर्ण कराने के लिए प्रयास किया जाएगा, जिससे कि ठेका श्रमिकों का मनोबल ऊंचा हो और संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव में वृद्धि हो।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, रिखी राम साहू, संतोष कुमार ठाकुर, सुरेश दास टंडन, कान्हा, देवेंद्र कुमार, दामन लाल, दाउलाल, यशवंत यादव, मनहरण नारायण, नरेंद्र इंद्रमणि, बलराम वर्मा, कामता पटेल, संजू मानिकपुरी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।