भिलाई स्टील प्लांट में जल्द कराएं यूनियन चुनाव, BAKS का उप मुख्य श्रम आयुक्त को रिमाइंडर लेटर

Demand for early union elections in Bhilai Steel Plant, reminder letter of BAKS to Deputy Chief Labor Commissioner
भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन का कार्यकाल खत्म हो चुका है। यूनियन ने 24 जुलाई को पत्र लिखा था।
  • कर्मचारियों के लंबित मामलों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) में यूनियन चुनाव कराने के लिए सीटू के साथ भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ (Bhilai Non-Administrative Employees Union) ने भी उप मुख्य श्रम आयुक्त (केद्रीय) को पत्र लिखा है। बीएकेएस ने रिमाइंडर लेटर भेजकर यूनियन चुनाव कराने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) में मान्यता प्राप्त यूनियन का कार्यकाल खत्म हो चुका है। यूनियन ने 24 जुलाई को पत्र लिखा था। पिछले कार्यकाल (2022-24) में भारतीय मजदूर संघ में संबद्ध भिलाई इस्पात मजदूर संघ (BMS) (Bhilai Steel Mazdoor Sangh) भिलाई को यूनियन चुनाव में सर्वाधिक मत मिलने पर मान्यता यूनियन का दर्जा दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र

यूनियन का कार्यकान 25/09/2024 को खत्म हो चुका है। स्वभाविक है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन नहीं होने के कारण कर्मचारियों के जुड़े अनेक मुद्दे का निराकरण में यूनियन की कोई भूमिका नहीं रह गई है। जिसमें पेज रीविजन MOA, ASPLIS फॉर्मला में सुधार, निलंबित तथा ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों का मुद्दा, इंसेंटिव रिवार्ड में संशोधन, HRA में सुधार, एनजेसीएस में सुधार, कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार, NEPP में मुधार, पदनाम में सुधार, EO प्रोमोशन पॉलिमी में सुधार, EO परीक्षा में शामिल होने के लिए सुधार, डिप्लोमा वाले कर्मचारियों के साथ हुए अन्याय के लिए सुधार, अनुकम्पा नियुक्ति किए हुए कर्मचारियों के ट्रेनिंग पीरियड को सेवा काल में जुड़वाने के लिए नियम में सुधार आदि।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

इसके अलावा कैंटीन व्यवस्था में सुधार, दिव्यांग कर्मचारियों को बायोमेट्रिक में उपस्थित दर्ज (Biometric Attendance) कराने में समय का राहत के लिए सुधार, अधिकारियों के तर्ज पर 50% का इनकम टैक्स (Income Tax) छूट, अनेक स्थानीय मुद्दे हल होने हैं। पत्र के माध्यम यूनियन ने मांग किया है कि भिलाई इस्पात संयत्र में यूनियन चुनाव कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त