ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन 9 हजार की मांग, जंतर-मंतर पर 11 को प्रदर्शन, भिलाई की बैठक में फैसला

Demand for EPS 95 higher and minimum pension of Rs 9 thousand, protest at Jantar Mantar on 11th
पेंशन की राशि को शेयर मार्केट में निवेश नहीं किया जाए तथा किए गए निवेश की सरकार गांरटी दे। कर्मचारी यूनियन ने सरकार को घेरा।
  • महंगाई भत्ता से जोड़ा जाए।
  • रियायती यात्रा भत्ता तथा नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए।
  • सितंबर 2014 को ईपीएस 95 में किए गए बदलाव E-609 को रद्द किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension SCheme 1995) के तहत हायर पेंशन का मामला अब तूल पकड़े हुए है। केंद्र सरकार और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization (EPFO)) के खिलाफ बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी सरकार मौन

ऐक्टू द्वारा ऑल इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ईपीएस पेंशनर्स एसोसिएशन भिलाई (All India Coordination Committee of EPS Pensioners Association Bhilai) की एक बैठक सड़क 6, सेक्टर 2, भिलाई में आयोजित की गई। बैठक को बृजेन्द्र तिवारी, मुक्तानंद साहू,आर पी वर्मा, गौतम दास साहू,अब्दुल अजीम,अजय कुमार आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बजट सत्र में उठेंगे वक्फ, बैंकिंग, रेलवे संग 16 विधेयक, 36 पार्टियों के 52 नेताओं से मोदी सरकार ने ये कहा

बैठक में बताया गया कि पेंशनर्स की मांगों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) को अवगत कराने के लिए एक धरना 11 फरवरी को जंतर मंतर नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह धरना निम्न मांगों को लेकर दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश

न्यूनतम पेंशन 9000 रूपये दिया जाए। महंगाई भत्ता से जोड़ा जाए। रियायती यात्रा भत्ता तथा नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए। हायर पेंशन के दावे को शीघ्रता से पूरा करने के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए होगी या नहीं, बस चंद समय और

पेंशन की राशि को शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश नहीं किया जाए तथा किए गए निवेश की सरकार गांरटी दे। पीएफ के दावे को भुगतान नहीं करने की जांच कराई जाए। सितंबर 2014 को ईपीएस 95 में किए गए बदलाव E-609 को रद्द किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ डिमांग लेटर पर ब्याज सहित मांग रहा पैसा, लेकिन एरियर पर चुप्पी

बैठक में यह भी मांग किया गया कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के पेंशनर्स की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी को पेंशन मिलने में हो रही दिक्कतों का निराकरण अविलंब किया जाए। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगों को अनदेखा करने की निंदा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: भविष्य निधि खाता, रिफंड और पासपोर्ट सत्यापन की ये कहानी शिकायत-रिजल्ट का बेहतरीन सबूत