- मिर्जापुर के चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा गया है।
- 2 दिन पूर्व ही जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था।
- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया।
- थाने में मौजूद सिपाही तमाशबीन बने सारा तमाशा देखते रहे। जिस थाने में साहब का सिक्का चलता था, वहीं अपराधी जैसा व्यवहार।
सूचनाजी न्यूज, मिर्जापुर। मिर्जापुर वेब सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसी मिर्जापुर के एक थाने से थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया है। अपने कमरे से बाहर न निकलने पर एंटी करप्शन टीम ने थानाध्यक्ष पर सख्ती की। खसीटते हुए उन्हें थाने से बाहर लेकर आई और अपनी गाड़ी बैठाकर कोतवाली ले गई। जहां, आगे की कार्रवाई की गई।
थाने में मौजूद सिपाही तमाशबीन बने सारा तमाशा देखते रहे। जिस थाने में साहब का सिक्का चलता था, वहीं से एक अपराधी की तरह घसीटते हुए बाहर निकाले गए। दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता के मामला से एफआइआर लिखने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। थाना प्रभारी की हरकत की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी। टीम ने जाल बिछाया और 30 हजार रुपए लेते हुए थाना प्रभारी को रंगे हाथ दबोच लिया।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
मिर्जापुर के चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा गया है। 2 दिन पूर्व ही जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। थाना प्रभारी गिड़गिड़ाते रहे।
मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता हरिनारायन यादव की भांजी के साथ चंदौली के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर हरि नारायण यादव लड़के के खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहता था। हरिनारायण कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हरिनारायण ने 25 फरवरी को आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई की थी और एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल की टीम से संपर्क किया और अपनी बात बताई।