कोल इंडिया में बदला पदनाम, जनरल मजदूर कहलाएंगे जनरल असिस्टेंट

Designation changed in Coal India, General Laborers will be called General Assistants
जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में कैटेगरी-I के तहत आने वाले "जनरल मजदूर" पदनाम बदलने पर सहमति दी।
  • कोयला मज़दूर सभा (HMS) का कहना है कि यह परिवर्तन संगठन के कार्यबल को अधिक सम्मानजनक और आधुनिक पहचान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कोल इंडिया के कर्मचारियों का पदनाम बदला जा रहा है। कोल इंडिया में अब जनरल मजदूर का पदनाम बदलकर जनरल असिस्टेंट करने का फैसला हो गया है। जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में कैटेगरी-I के तहत आने वाले “जनरल मजदूर” पदनाम में बदलाव के प्रस्ताव पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

बैठक के दौरान समिति ने इस विषय पर गहन चर्चा की और सहमति व्यक्त की कि श्रेणी में गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों का पदनाम “जनरल मजदूर” के स्थान पर अब “जनरल असिस्टेंट” किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

कोयला मज़दूर सभा (HMS) का कहना है कि यह परिवर्तन संगठन के कार्यबल को अधिक सम्मानजनक और आधुनिक पहचान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित