- प्रगति यात्रा में विधायक ने दी सेक्टर 8 के लोगों को कई सौगात। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने किया भूमिपूजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) प्रगति यात्रा (Pragati Yatra) कर रहे हैं। इस यात्रा के तीसरे दिन सोमवार (Monday) को सेक्टर 8 (Sector 8) में प्रगति यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान विधायक ने वार्ड के नागरिकों को कई बड़ी सौगात दी। सेक्टर 8 में शुद्ध वाटर आरओ एटीएम (RO Water ATM) लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा।
जगह-जगह विकास कार्यों (Development Works) का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को हाथों से ही सभी विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।
विधायक खुद वरिष्ठ नागरिकों व माताओं को बैठने के लिए कुर्सी दिए और वे खुद नीचे दरी में बैठे। विधायक की इस विनम्र को देख कर लोग भाव विभोर हो गए। सेामवार को करीब 4 बजे विधायक सबसे पहले सेक्टर 8 (Sector 8) बैंक कालोनी पहुंचे। जहां उन्होंने रवि आर्या के घर गए। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला सामने विधायक को देख कर सब दंग रह गए।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL संग सभी केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों का टैक्स कम, 10 हजार तक की सीधी बचत
लोगों को अचानक समझ नहीं आ रहा था और वे बेहतद चकित थे, स्वयं विधायक उनके घर आया है। फिर उन्होंने अंदर बिठाया चाय-पानी पिलाए। तब तक लोगों की भीड़ लग गई थी। लोगों ने कहा कि पहली बार देख रहे है कि कोई विधायक खुद चलकर जनता के घर पहुंच रहा है। क्षेत्र के लोगों में इतनी खुशी थी कि लोग फूले नहीं समा रहे थे।
इन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ
सड़क 52 में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन किया गया। वीर हनुमान मंदिर भूमिपूजन एवं लोकार्पण, एसपीए एनपीए पेवर ब्लाक लगाया जाएगा। सड़क 45 के समीप बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया। उडिया समाज टीन शेड (Tin Shade), बाजार में वाटर एटीएम (Water ATM), सड़क 2 और 3 के बीच में बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) का लोकार्पण किया गया। सड़क 5,6 के मध्यम बॉलीबॉल कोर्ट (Volleyball Court ) का लोकार्पण किया गया।
रात में 10 बजे तक करेंगे पैदल यात्रा
विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं। सोमवार को प्रगति यात्रा का तीसरा दिन रहा। पहले वे 10 किलोमीटर सेक्टर 9 की पदयात्रा कर चुके है। इसके बाद 15 किलोमीटर की पद यात्रा सेक्टर 7 में किए। सोमवार को सेक्टर 8 (Sector 8) में 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा किए। शाम को 4 बजे से यात्रा शुरू हुई। जो सड़क 52 से होते हुए सड़क 53, वीर हनुमान मंदिर (Veer Hanuman Temple) एनपीए रोड से सड़क 45 होते हुए उडिया मंच की ओर से सड़क 16, फिर मार्केट एरिया, सड़क 12,13, 10,9 से सड़क 25 से 35 तक पद यात्रा किए।
यहां रात में करीब साढ़े 8 बजे वार्ड के युवाओं, वरष्ठि नागरिकों के साथ बैठक हुई। शहर के विकास को लेकर लंबी चर्चा की गई। इसके बाद सड़क 29, 2,3 होते हुए बीएनएस स्कूल (BNS School) में वार्ड के सम्मानित नागरिकों के साथ रात्रि का भोजन किया और यात्रा का समापन किया गया।
लोग समझदार है, मेरा बस इतना निवेदन है 100 प्रतिशत मतदान करें
भिलाई नगर विधायक ने यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भिलाई बहुत खुबसूरत शहर है। लोग बेहद समझदार हैं, वे सब जानते हैं। हम लोगों से सार्थक संवाद होता रहे, यही प्रयास कर रहे है,ताकि जनप्रतिनिधि और जनता का सार्थक संवाद होगा तो कुछ ना कुछ अच्छा निकल कर आएगा।
यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हम लगातार शुरू से ही निभाते आए और निभा रहे हैं। लोग समझादार यदि मैं जनता से कुछ निवेदन करूंगा तो सिर्फ इतना निवेदन करूंगा कि 100 प्रतिशत लोग मतदान के लिए निकले और जिसे वे चाहते जिसे वे मतदान करना चाहे उसे वोट दे। पर वोट 100 प्रतिशत दे। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें।