
- डायरेक्टर रइंचार्ज ने कहा-किताबें पढ़ें और अपने बहुमूल्य समय का उपयोग भविष्य निर्माण में करें।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 (BSP Senior Secondary School Sector-10 ) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Award Distribution Ceremony) हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा बर्थ-डे
समारोह में विभिन्न गतिविधियों एटीएल टिंकरिंग, विज्ञान और कला प्रदर्शनी, सलाद सजावट, पुष्प सजावट प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रावघाट) अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे, सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एन.के. बंछोर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, पीटीए सदस्य और छात्र-छात्राओं के पालकगण उपस्थित थे।
शालेय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें और जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।
सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालयीन क्रियाकलापों में भाग लेकर अपने कला व हुनर का प्रदर्षन कर स्वयं का विकास करें। सोशल मीडिया से दूर रहें, किताबें पढ़ें और अपने बहुमूल्य समय का उपयोग भविष्य निर्माण में करें।
ये खबर भी पढ़ें: क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल
बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 (BSP Senior Secondary School Sector-10 ) की प्रधानाचार्य सुमिता सरकार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष एसएसएस, सेक्टर-10 के कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93 और कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97 रहा। कक्षा 12वीं में कुल 17 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इसके अंतर्गत संगीत में 2, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स में 2 तथा गृह विज्ञान में 14 विद्यार्थी शामिल हैं।
कक्षा 10वीं में गणित में 2, एसएसटी में 1 तथा संस्कृत में 5 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विद्यार्थियों ने आईआईटी, 9 विद्यार्थियों ने नीट, 3 विद्यार्थियों ने सीएलएटी तथा 3 विद्यार्थियों ने सीयूईटी के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्रता हासिल की।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
सरकार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आशीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में आयोजित टेक्नो समिट में कक्षा 9 के छात्र तनिश कुमार साहू ने राष्ट्रीय स्तर की टीसीएस ग्रामीण आईटी क्विज जीतकर 1 लाख रुपए की राशि प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात पौधे भेंटकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्राओं ने राज्यगीत की भी प्रस्तुति दी।
पीटीए अध्यक्ष अनिक जॉर्ज ने स्वागत भाषण दिया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “रिदम” का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न राज्यों के गीत, रंगारंग लोक नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विज्ञान व कला प्रदर्शनी को सभी ने सराहा। अकादमिक तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मैत्रेयी सूत्रधार (व्याख्याता), आर. सिसिली छाया दिनकर (वरिष्ठ व्याख्याता), जया घोष (वरिष्ठ व्याख्याता) तथा विद्यार्थियों की टीम ने किया। वरिष्ठ व्याख्याता सविता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में बीएसपी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 के सभी कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान रहा।