बीएसपी अफसरों, खिलाड़ियों संग संभाग आयुक्त, कलेक्टर, सांसद, विधायक, महापौर ने चलाई साइकिल

Divisional Commissioner Collector MP MLA Mayor rode Cycles along with BSP Officers and Players
  • संडे ऑन साइकिल का 29 वां संस्करण : राज्य स्तरीय मेगा साइकिल रैली सम्पन्न।
  • रैली में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय खेल प्राधिकरण, भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत एवं संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ तथा साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से संडे ऑन साइकिल का 29वां संस्करण राज्य स्तरीय मेगा साइकिल रैली के रूप में आज भव्यता से सम्पन्न हुआ।

रैली का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे प्रगति भवन, भिलाई से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तेलचित्र पर माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

Vansh Bahadur

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व महाप्रबंधक नरेंद्र बंछोर, विधायक ललित चंद्राकर, महापौर दुर्ग अलका बाघमार, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राकेश पाण्डेय, पूर्व विधायक विनोद खाण्डेकर, आयुक्त भिलाई निगम राजीव पाण्डेय, बीएसपी ओए महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल, ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी राजेंद्र प्रसाद आदि ने साइकिल चलाई।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव

साइकिल रैली का मार्ग प्रगति भवन से प्रारंभ होकर ऑफिसर्स एसोसिएशन, सिविक सेंटर, शहीद उद्यान, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एसएसबी चौक होते हुए जयंती स्टेडियम का चक्कर लगाकर पुनः प्रगति भवन में सम्पन्न हुई।

रैली में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस एवं स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा साइक्लिंग संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। सांसद विजय बघेल ने उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई कि वे शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहेंगे और अपने परिवार व समाज को भी स्वस्थ रखने हेतु प्रेरित करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भावी डीआइसी का बतौर ईडी वर्क्स बोकारों में स्वागत, BSOA पदाधिकारियों ने सेफ्टी, प्रोडक्शन पर ये कहा…

जानिए किसने-क्या कहा

  • विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने फिट इंडिया के माध्यम से भारत को पुनः “सोने की चिड़िया” बनाने का संकल्प दोहराया।
  • बीएसपी ओए अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने कहा कि मार्च से प्रारंभ हुई इस रैली की श्रृंखला गर्मी व बरसात में भी निरंतर जारी रही।
  • महापौर अलका बाघमार ने कहा कि आज मोबाइल की लत से दूर होकर साइक्लिंग जैसी गतिविधियों से फिटनेस पर ध्यान देना आवश्यक है।
  • राकेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को जनआंदोलन के रूप में गति देने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें: प्रोविडेंट फंड रिफंडेबल लोन और एडवांस की सीमा अब 75 लाख तक, IISCO Steel Plant Burnpur के कर्मचारियों को राहत

राष्ट्रीय खेल दिवस से जुड़ाव

इस आयोजन को मेजर ध्यानचंद जयंती (29 अगस्त) और राष्ट्रीय खेल दिवस से भी जोड़ा गया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह दिवस हमें खेलों की संस्कृति को अपनाने और फिटनेस को जीवनशैली बनाने की प्रेरणा देता है।

भिलाई की पहचान खेल, शिक्षा, कला और संस्कारों की नगरी के रूप में है। इसी नगरी से आज फिट इंडिया और ग्रीन इंडिया का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में